Share Market Live Update : आज भी औंधे मुंह गिरेगा शेयर बाजार! मिल रहे एकदम साफ संकेत

0
16
Share Market Live Update : आज भी औंधे मुंह गिरेगा शेयर बाजार! मिल रहे एकदम साफ संकेत

Live nowLast Updated:April 07, 2025, 08:43 ISTShare Market : ट्रंप के टैरिफ वॉर ने अमेरिका, यूरोप और एशिया किसी भी शेयर बाजार को नहीं बख्‍शा और आज 7 अप्रैल को सभी प्रमुख स्‍टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट दिख रही है. अनुमान है कि आज भारतीय शेयर बाजार में भी ट्…और पढ़ेंयूरोप, अमेरिका और एशिया के बाजारों में आज तेज गिरावट दिख रही. नई दिल्‍ली. शेयर बाजार के निवेशकों के लिए इस सप्‍ताह की शुरुआत भी निराशाजनक रहने वाली है. कम से कम ग्‍लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत तो यही बता रहे. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के बाद से दुनियाभर के शेयर बाजार सहमे हुए हैं और निवेशकों की अरबों-खरबों की पूंजी इस आग में स्‍वाहा हो रही है. पिछले सप्‍ताह एशिया, यूरोप और अमेरिकी बाजार में बड़ी गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा था और आज भी सुबह से ग्‍लोबल मार्केट पर दबाव दिख रहा है. सुबह ही भारत के गिफ्ट निफ्टी में 3 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट दिख रही है.

टैरिफ का असर ग्‍लोबल मार्केट पर बखूबी दिख रहा है. अमेरिका के प्रमुख स्‍टॉक एक्‍सचेंज एसएंडपी 500 फ्यूचर्स के अस्थिर व्यापार में 4.31% की गिरावट आई, जबकि नैस्डैक फ्यूचर्स 5.45% गिर गया, जिससे पिछले सप्ताह के लगभग 6 ट्रिलियन डॉलर (516 लाख करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है. जापान का निक्केई 7.8% गिरकर 2023 के अंत में देखे गए निचले स्तर पर आ गया, जबकि दक्षिण कोरिया ने 4.6% बाजार खो दिया दिया है.

एशिया के बाजार धराशायीअमेरिका और यूरोप के शेयर बाजारों में आई गिरावट का असर एशियाई बाजारों पर भी बखूबी दिख रही है. आज भारत का गिफ्ट निफ्टी 3.58 फीसदी गिरावट पर कारोबार कर रहा तो जापान का निक्‍केई 5.90 फीसदी टूट चुका है. हांगकांग का हेंगसेंग बाजार 9.81 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा तो ताइवान का बाजार 10.64 फीसदी के नुकसार पर ट्रेडिंग कर रहा है. दक्षिण कोरिया का कॉस्‍पी भी 4.16 फीसदी के नुकसान पर कारोबार करता दिखा. चीन का शंघाई कंपोजिट भी 6.80 फीसदी के नुकसान पर है.

अमेरिका-यूरोप पर क्‍या असरअमेरिकी बाजार डाउ जोंस 7 अप्रैल को 1.97 फीसदी गिरा तो एसएंडपी 500 में 5.97 फीसदी की गिरावट दिख रही है. इसके अलावा नैस्‍डैक पर 5.73 फीसदी की बड़ी गिरावट है. यूरोपीय बाजारों को देखें तो ब्रिटेन में 5.21 फीसदी, जर्मनी में 4.45 फीसदी और फ्रांस के शेयर बाजार में 5.21 फीसदी की जोरदार गिरावट दिख रही है.

कच्‍चे तेल की कीमतों में गिरावटग्‍लोबल इकनॉमी पर पड़ने वाले निगेटिव असर ने तेल की कीमतों को भारी दबाव में रखा, पिछले सप्ताह की भारी गिरावट के बाद. ब्रेंट क्रूड 2.12 डॉलर गिरकर 63.46 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि अमेरिकी कच्चा तेल 2.05 डॉलर गिरकर 59.94 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. बाजारों ने संकेत दिया कि फेड मई में कटौती कर सकता है, हालांकि चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय बैंक दरों पर जल्दबाजी में नहीं है. इस बीच 10 वर्षीय ट्रेजरी पर यील्ड्स 10 आधार अंक गिरकर 3.897% हो गई.

महंगाई की परवाह नहींटैरिफ का असर मुद्रा बाजार पर दिखा और सुरक्षित माने जाने वाले जापानी येन पर 0.9% और गिरकर 145.59 येन हो गया, जबकि यूरो 1.0955 डॉलर पर स्थिर रहा. डॉलर स्विस फ्रैंक पर 1.2% गिरकर 0.8501 पहुंच गया है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7% और गिर गया. निवेशक भी दांव लगा रहे थे कि मंदी का खतरा महंगाई पर टैरिफ से होने वाले संभावित नुकसान से ऊपर होगा.
इन बाजारों पर भी असरएशिया और यूरोप के अन्‍य छोटे बाजारों पर भी आज बिकवाली का दबाव है. सिंगापुर की मार्केट 7 फीसदी टूटकर ट्रेडिंग कर रही तो मलेशिया के बाजार में 4.2 फीसदी की गिरावट है. ऑस्‍ट्रेलिया का शेयर बाजार भी 4.1 फीसदी गिरकर ट्रेडिंग कर रहा है. इसके अलावा फिलीपींस में 4 फीसदी तो न्‍यूजीलैंड के बाजार में 3.6 फीसदी की गिरावट दिख रही है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 07, 2025, 07:43 ISThomebusinessShare Market Live Update: आज भी औंधे मुंह गिरेगा शेयर बाजार! मिल रहे साफ संकेत

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here