नई दिल्ली. भारतीय अर्थव्यवस्था और बाजार की मजबूती ने ऐसी मिसाल कायम की है, जिसने अमेरिका सहित दुनियाभर के दिग्गज देशों की बोलती बंद कर दी. भारतीय शेयर बाजार का पूंजीकरण दिसंबर में दुनिया के टॉप 10 देशों के शेयर बाजारों से कहीं ज्यादा बढ़ा है. आंकड़े बताते हैं कि भारतीय शेयर बाजार ने सिर्फ दिसंबर महीने में ही मार्केट कैप में 9 फीसदी का इजाफा किया है, जो पिछले 3 साल में सबसे ज्यादा रहा है. यह तेजी लगातार 4 महीने तक बाजार पूंजी में गिरावट के बाद दिखी है.
ब्लूमबर्ग ने एक हालिया रिपोर्ट में बताया कि भारतीय शेयर बाजार का कुल पूंजीकरण करीब 4.93 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया है. दिसंबर में 9.4 फीसदी का उछाल दिखा जो मई, 2021 के बाद से सबसे ज्यादा है. इससे पहले अक्टूबर और नवंबर में विदेशी निवेशकों की निकासी की वजह से बाजार पूंजीकरण में लगातार गिरावट दिखी थी.
दिसंबर में लौटा विदेशी निवेशकों का भरोसाभारतीय बाजार और उसके पूंजीकरण में वृद्धि इस वजह से भी दिसंबर में खूब रही, क्योंकि विदेशी निवेशकों का भरोसा वापस लौट आया है. इस महीने अब तक विदेशी निवेशकों ने 2.37 अरब डॉलर का निवेश किया है. इससे पहले अक्टूबर में 11.2 अरब डॉलर और नवंबर में 2.57 अरब डॉलर की निकासी हुई थी. वैसे देखा जाए तो बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में 1.7 फीसदी की गिरावट दिखी. दूसरी ओर, मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़ा तो स्मॉलकैप 0.3 फीसदी नीचे गया है.
दिग्गजों का क्या हालभारतीय बाजार के मुकाबले अगर अमेरिका, चीन सहित दुनिया के अन्य दिग्गज बाजारों का हाल देखें तो दिसंबर में काफी खस्ता रही है. 63.37 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप वाले दुनिया के सबसे बड़े अमेरिकी शेयर बाजार में 0.42 फीसदी की गिरावट दिखी है. दूसरे नंबर पर काबिज 10.17 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप वाले चीन के शेयर बाजार में भी 0.55 फीसदी की गिरावट दिखी है. 6.28 ट्रिलियन डॉलर की बाजार पूंजी वाले तीसरे सबसे बड़े बाजार जापान में भी इस दौरान 2.89 फीसदी की गिरावट दिखी है.
इन बाजारों में भी दिखी तेजीअगर बढ़त की बात की जाए तो भारत के अलावा हांगकांग के शेयर बाजार में भी तेजी दिखी है, जो दुनिया का चौथा बड़ा मार्केट वाला बाजार है. 5.57 ट्रिलियन डॉलर वाले इस बाजार में 4.13 फीसदी की तेजी दिखी है. इसके अलावा कनाडा के शेयर बाजार की पूंजी में 5.56 फीसदी गिरावट रही तो यूके के बाजार में 2.84 फीसदी का नुकसान हुआ. जर्मनी के शेयर बाजार का मार्केट कैप 1.22 फीसदी घटा तो स्विट्जरलैंड के बाजार पूंजीकरण में 4.02 फीसदी गिरावट आई है.
Tags: Business news, Share market, Stock MarketsFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 11:31 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News