Last Updated:May 02, 2025, 12:22 ISTStock Tips- इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के चौथी तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं. 22 ब्रोकरेज ने इसे ‘बाय’ रेटिंग दी है. आज यह शेयर तीन फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. साल 2025 में अब तक इंडियन ऑयल शेयर 4 फीसदी मजबूत हुआ है.हाइलाइट्सइंडियन ऑयल के शेयर को 22 ब्रोकरेज ने ‘बाय’ रेटिंग दी है.शेयर का टार्गेट प्राइस 205 रुपये, करंट प्राइस से 49% ज्यादा.इंडियन ऑयल का शेयर 3.37% की तेजी के साथ 142.50 रुपये पर.
नई दिल्ली. आप अगर शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं और किसी कमाई वाले स्टॉक की तलाश में हैं तो आपको सरकारी कपंनी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन का शेयर खरीदना चाहिए. महीनेभर में ही यह शेयर आपको 49 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है. यह हम नहीं कह रहे, ये अनुमान लगाया है विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने. मार्च तिमाही में इंडियन ऑयल के रिफाइनिंग बिजनेस का प्रदर्शन शानदार रहा है. कंपनी का मुनाफा बढा है. साथ ही बढा है ब्रोरकेज का इस शेयर पर विश्वास. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन शेयर को 34 एनालिस्ट कवर कर रहे हैं, जिनमें से 22 ने इसे ‘बाय’ रेटिंग दी है.
जेफरीज ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में लिखा कि अप्रैल में क्रूड ऑयल के दाम में 10 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट के कारण इंडियन ऑयल को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इन्वेंटरी लॉस हो सकता है. हालांकि, रिफाइनिंग मार्जिन में कुछ कमजोरी आई है, लेकिन कंपनी के मार्केटिंग मार्जिन में तेज उछाल दर्ज किया गया है. ब्रोकरेज ने मार्च तिमाही के नतीजों के बाद कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) के अनुमानों में क्रमश: 15% और 17% की बढ़ोतरी की है.
22 ब्रोकरेज ने दी बाय रेटिंगफिलहाल इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन शेयर को 34 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं. इनमें से 22 ने इंडियन ऑयल के शेयर को ‘Buy’ की रेटिंग दी है. पांच ने ‘होल्ड’ और सात ने इसने ‘बेचने’ की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने इस शेयर को बाय रेटिंग दी है और इसका टार्गेट प्राइस 205 रुपये तय किया है जो इसके करंट प्राइस से करीब 49 फीसदी ज्यादा है. मॉर्गन स्टैनली ने इंडियन ऑयल के शेयर को ‘टैक्टिकल प्ले’ बताया है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि अगले 30 दिनों में ही यह शेयर शानदार मुनाफा दे सकता है. मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि कूकिंग गैस पर हुए घाटे की भरपाई के बाद, फ्यूल की कीमतें स्थिर रहने की संभावना है.
आज इंडियन ऑयल का शेयर एनएसई पर 3.37 फीसदी की तेजी के साथ 142.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक महीने में इस शेयर का भाव करीब नौ फीसदी बढा है. साल 2025 में अब तक इंडियन ऑयल शेयर 4 फीसदी मजबूत हुआ है तो एक साल में इसमें 17 फीसदी की गिरावट आई है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessसरकारी कंपनी का शेयर कराएगा मोटी कमाई, 22 ब्रोकरेज दे रहे खरीदने की सलाह
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News