सुनील गावस्कर वाली हालत में भारत का मार्केट, म्यूचुअल फंड कंपनी के एमडी ने क्यों कहा ऐसा?

0
11
सुनील गावस्कर वाली हालत में भारत का मार्केट, म्यूचुअल फंड कंपनी के एमडी ने क्यों कहा ऐसा?

Last Updated:February 14, 2025, 15:44 ISTनीलेश शाह ने भारतीय बाजार की तुलना 1980 के दशक की क्रिकेट टीम से की, जिसमें गावस्कर के आउट होने पर उम्मीद टूट जाती थी. विदेशी निवेशक पैसा निकाल रहे हैं, पर घरेलू निवेशक भरोसेमंद हैं. शाह ने लोगों को कैश घर पर न…और पढ़ेंनीलेश शाह ने लोगों को म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने को कहा है. हाइलाइट्सनीलेश शाह ने भारतीय बाजार की तुलना 1980 के दशक की क्रिकेट टीम से की.विदेशी निवेशक पैसा निकाल रहे हैं, पर घरेलू निवेशक भरोसेमंद हैं.शाह ने घरेलू निवेशकों को कैश मार्केट में लगाने की सलाह दी.नई दिल्ली. कोटक महिंद्रा एएमसी के मैनेजिंग डायरेक्टर नीलेश शाह ने कहा है कि भारत के मार्केट की स्थिति सुनील गावस्कर की तरह हुई पड़ी है. उन्होंने भारत और अन्य उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं की 1980 के दशक की भारतीय क्रिकेट टीम से तुलना की. बकौल शाह, विदेशी संस्थागत निवेशक अभी तेजी से घरेलू बाजार से पैसा निकाल रहे हैं लेकिन इसमें भारत की कोई गलती नहीं है. शाह ने सीएनबीसी-टीवी18 से बात करते हुए कहा, “पुराने समय में जब सुनील गावस्कर आउट हो जाते थे तो ज्यादातर लोग स्टेडियम छोड़ देते थे. उन्हें बाकी के 9 लोगों से कोई खास उम्मीद नहीं रहती थी.”

शाह का कहना है कि ठीक ऐसा ही भारतीय बाजार के साथ हो रहा है. उन्होंने कहा है कि पिछले 20 सालों से उभरते बाजारों ने विकसित बाजारों की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया है. बकौल शाह, इसमें चीन, ब्राजील, रूस, तुर्की, साउथ कोरिया और साउथ अफ्रीका जैसे देशों ने सबसे खराब प्रदर्शन किया. शाह के अनुसार, “उभरते बाजारों में अगर किसी देश ने अच्छा प्रदर्शन किया तो वह भारत था. लेकिन हरी घास अगर सूखी घासों से घिरी तो उसका जलना भी तय है.”

वैश्विक तनाव का असरआपको बता दें कि वैश्विक चिंताओं के बीच भारतीय बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों ने जमकर पैसा निकाला है. अकेले जनवरी में विदेशी निवेशकों ने 87,374 करोड़ रुपये की बिकवाली की है. फरवरी में भी विदेशी निवेशकों का मूड ऐसा ही नजर आ रहा है. हालांकि, घरेलू निवेशकों ने बाजार पर भरोसा कायम रखा है और खूब पैसा लगाया है. शाह का कहना है कि अभी भी काफी घरों में कैश रखा हुई है और उसे भी मार्केट में लगाया जाना चाहिए.

तिजोरी खाली करोशाह ने कहा है, “मैं लोगों को इस बात के लिए मनाने की कोशिश करता हूं कि घर पर कैश जमा न करें. अगर 35 लाख करोड़ रुपये की नकदी घर पर रहेगी तो इससे कोई रिटर्न नहीं मिलेगा और निश्चित ही उसकी वैल्यू घटेगी. इक्विटी मार्केट में उम्मीद है. हौसला है तो हो जाएगा. जब तक मैं लोगों को उनकी तिजोरी खाली करने और उनकी सेविंग्स को म्यूचुअल फंड में डालने के मनाने में कामयाब रहूंगा, मुझे लगता है कि (इक्विटी मार्केट) पैसे की कमी नहीं होगी.”
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 14, 2025, 15:44 ISThomebusinessसुनील गावस्कर वाली हालत में भारत का मार्केट, निवेश एक्सपर्ट ने क्यों कहा ऐसा?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here