नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में साल 2024 में शानदार तेजी देखी गई है. इसका असर इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ (IPO) बाजार में भी देखने को मिला है. इस साल की शुरुआत से अब तक आईपीओ के जरिए कंपनियां ने रिकॉर्ड फंड जुटाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 की शुरुआत से अब तक आईपीओ लाकर कंपनियां 1.22 लाख करोड़ रुपये शेयर बाजार से जुटा चुकी हैं.
अभी चालू कैलेंडर वर्ष के खत्म होने में 2 महीने का समय बाकी है, ऐसे में इस डेटा के और ज्यादा बढ़ने की संभावना है. इससे पहले कंपनियों की ओर से आईपीओ के जरिए सबसे ज्यादा 1.18 लाख करोड़ रुपये 2021 में जुटाए गए थे.
अक्टूबर में आईपीओ से जुटाए गए 38,700 करोड़ रुपये2024 में आईपीओ के जरिए जुटाई गई रिकॉर्ड राशि का लगभग 70 फीसदी अगस्त से जुटाया गया है. अगस्त में आईपीओ से कुल 17,109 करोड़ रुपये जुटाए गए. वहीं सितंबर में 11,058 करोड़ रुपये और अक्टूबर में करीब 38,700 करोड़ रुपये जुटाए गए थे. इससे पहले नवंबर 2021 में सबसे ज्यादा 35,664 करोड़ रुपये आईपीओ से जुटाए जाने का रिकॉर्ड था.
आने वाले हैं स्विगी समेत कई आईपीओ2024 में आईपीओ के जरिए शेयर बाजार से जुटाई जाने वाली राशि का डेटा और ज्यादा हो सकता है, क्योंकि नवंबर में स्विगी, सैगिलिटी इंडिया, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स और निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के आईपीओ आने वाले हैं और इन कंपनियों का लक्ष्य शेयर बाजार से करीब 19,334 करोड़ रुपये जुटाना है.
अक्टूबर में लॉन्च हुआ था हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओबीते अक्टूबर में हुंडई मोटर इंडिया ने भारत का सबसे बड़ा 27,870 करोड़ रुपये का आईपीओ लॉन्च किया था. बाजार में तेजी होने के बाद भी इस आईपीओ को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था और 22 अक्टूबर को हुंडई मोटर इंडिया का शेयर अपने इश्यू प्राइस 1,960 रुपये के मुकाबले 1.5 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 1,934 रुपये पर लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग के बाद शेयर में लगातार कमजोरी देखी गई और आखिरी कारोबारी सत्र में 1,822 रुपये पर बंद हुआ.
Tags: IPO, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 16:06 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News