Last Updated:March 10, 2025, 12:20 ISTIPO Market Slowdown : शेयर बाजार में जारी गिरावट को देखते हुए अब न सिर्फ निवेशकों, बल्कि कंपनियों ने भी दूरी बनानी शुरू कर दी है. ये कंपनियां अपने आईपीओ के प्लान को लगातार टाल रही हैं.आईपीओ बाजार में जनवरी के बाद से ही सुस्ती दिख रही है. हाइलाइट्सशेयर बाजार में गिरावट से आईपीओ में सुस्ती आई.पिछले 3 हफ्तों में कोई नया आईपीओ नहीं आया.कई कंपनियों ने अपने आईपीओ योजनाओं को टाला.नई दिल्ली. 2024 में हर हफ्ते धड़ाधड़ लॉन्च हो रहे आईपीओ में अचानक सुस्ती दिखाई देने लगी है. शेयर बाजार में जारी गिरावट को देखते हुए नई कंपनियों ने इधर कदम रखने का प्लान टाल दिया है. हालत ये है कि पिछले 3 सप्ताह में एक भी आईपीओ बाजार में नहीं आया है. साल 2025 लगने के बाद से ही आईपीओ का मार्केट सुस्त पड़ा है. जनवरी में तो सिर्फ 5 आईपीओ ही लॉन्च हुए, जबकि पहले से ही लाइन में दर्जनों कंपनियां खड़ी थी.
हालिया रिपोर्ट बताती है कि आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 2024 का साल काफी अच्छा रहा था, लेकिन अब इसमें सुस्ती आती दिख रही है. शेयर बाजारों में गिरावट के बीच पिछले तीन सप्ताह से किसी कंपनी का आईपीओ नहीं आया है. आईपीओ गतिविधियों में यह नरमी आंकड़ों में दिखती है. जनवरी में केवल पांच कंपनियां और फरवरी में चार कंपनियां ही सूचीबद्ध हुई हैं, जबकि पिछले साल दिसंबर में 16 कंपनियां शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई थीं.
योजना वापस ले रहीं कंपनियांफिलहाल पिछला सबसे हालिया आईपीओ क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट लिमिटेड का आया था, जो 14 फरवरी को तीन दिन की बोली के लिए खुला था. हालांकि, धीमी गतिविधियों की वजह से इस आईपीओ को ज्यादा पसंद नहीं किया गया. यही वजह रही कि कंपनियां अपना प्लान टालने लगीं. तीन कंपनियों एडवांस्ड सिस्टम-टेक, एसएफसी एनवायरनमेंटल टेक्नोलॉजीज और विनी कॉरपोरेशन ने जनवरी और फरवरी में अपने दस्तावेजों का मसौदा वापस लेकर अपने आईपीओ को टाल दिया था.
2024 में था दमदार प्रदर्शन29025 में आईपीओ बाजार में आई यह गिरावट 2024 के उल्लेखनीय प्रदर्शन के बाद दिखी है. बीते साल शेयर बाजार में 91 सार्वजनिक निर्गम के जरिये सामूहिक रूप से 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए थे. जाहिर है कि निवेशकों का भरोसा सांतवें आसमान पर था. पिछले साल आईपीओ गतिविधियां मजबूत खुदरा भागीदारी, मजबूत अर्थव्यवस्था और तेजी से बढ़ते निजी पूंजीगत व्यय से प्रेरित था. लेकिन, 2025 की शुरुआत से ही जारी गिरावट की वजह से आईपीओ मार्केट भी काफी सुस्त पड़ गया है.
पाइपलाइन में हैं दर्जनों कंपनियांइक्विरस के प्रबंध निदेशक और निवेश बैंकिंग के प्रमुख भावेश शाह का कहना है कि नरमी मुख्य रूप से द्वितीयक बाजार में खासकर जनवरी और फरवरी में ‘करेक्शन’ के कारण है, जिसने कई सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर मूल्यों को नकारात्मक रूप से प्रभावित किया है. नतीजतन, निवेशकों ने नई सूचीबद्धता की तलाश करने के बजाय अपने मौजूदा पोर्टफोलियो पर ध्यान केंद्रित किया है. शाह ने इस बात पर जोर दिया कि नए आईपीओ पर निवेशकों का कम ध्यान केंद्रित होने से बाजार की गतिविधियों में सुस्ती आई है. इन सभी के बावजूद आनंद राठी एडवाइजर्स के निदेशक और ईसीएम निवेश बैंकिंग के प्रमुख वी. प्रशांत राव ने बताया कि मजबूत आईपीओ पाइपलाइन के साथ आगे का दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 10, 2025, 12:20 ISThomebusinessबाजार में गिरावट देख सुस्त पड़ गईं कंपनियां, 3 हफ्ते से नहीं आया एक भी IPO
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News