Last Updated:May 07, 2025, 03:01 ISTटाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स के शेयर 6% गिरकर ₹752.95 पर बंद हुए. कंपनी का Q4 नेट प्रॉफिट 30.4% बढ़कर ₹481 करोड़ हुआ. ब्रोकरेज हाउस ने ₹750-₹940 के टारगेट दिए हैं.हाइलाइट्सइंडियन होटल्स के शेयर 6% गिरकर ₹752.95 पर बंद हुए.कंपनी का Q4 नेट प्रॉफिट 30.4% बढ़कर ₹481 करोड़ हुआ.ब्रोकरेज हाउस ने ₹750-₹940 के टारगेट दिए हैं.नई दिल्ली. टाटा ग्रुप की होटल कंपनी इंडियन होटल्स (Indian Hotels Company Ltd) के शेयर मंगलवार को 6% से ज्यादा गिर गए. कंपनी ने मार्च तिमाही (Q4) और पूरे वित्त वर्ष के नतीजे घोषित किए, जिसके बाद निवेशकों ने शेयरों में मुनाफावसूली शुरू कर दी. बीएसई पर इंडियन होटल्स का शेयर 6.09% गिरकर ₹752.95 पर बंद हुआ, जो पहले ₹801.80 था. यह स्टॉक अब 5, 10, 20, 50, 100 और 200 दिनों के मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहा है. हालांकि, पिछले एक साल में इसने करीब 32% का रिटर्न दिया है.
मंगलवार को कुल 4.18 लाख शेयरों की ट्रेडिंग हुई, जिसमें ₹32.26 करोड़ का कारोबार हुआ. कंपनी का मार्केट कैप गिरकर ₹1.07 लाख करोड़ रह गया. दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास मार्च 2025 तिमाही में कंपनी के 2.87 करोड़ शेयर (2.02%) थे.
कंपनी की वित्तीय स्थितिमार्च 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 30.4% बढ़कर ₹481 करोड़ हो गया. ऑपरेशंस से कमाई 10% बढ़कर ₹1,476 करोड़ रही. EBITDA भी 30% बढ़कर ₹918 करोड़ हुआ और EBITDA मार्जिन 36.9% रहा. कंपनी ने ₹2.25 प्रति शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है, जो AGM में पास होगा.
ब्रोकरेज हाउस की रायYES Securities ने शेयर पर NEUTRAL रेटिंग दी है और ₹835 का टारगेट प्राइस रखा है. Axis Securities ने ₹900 का टारगेट दिया है, पहले ये ₹950 था. उन्होंने कहा कि CY26 में 74 शादी के शुभ दिन, मेला-महोत्सव और इंटरनेशनल ट्रैवल में सुधार से कंपनी को फायदा होगा. JM Financial ने ₹765 का टारगेट देते हुए कहा कि कंपनी अगले तीन साल में 12% सालाना रेवेन्यू और EBITDA ग्रोथ दे सकती है. Antique Broking ने ₹750 का टारगेट देते हुए HOLD की सलाह दी है. Motilal Oswal (MOFSL) ने सबसे ज्यादा ₹940 का टारगेट दिया है और कहा कि कंपनी की ग्रोथ मजबूत बनी रहेगी.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,Delhihomebusinessभरभरा के बिखरा टाटा ग्रुप के ये शेयर, झुनझुनवाला की है इसमें बड़ी हिस्सेदारी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News