Last Updated:March 24, 2025, 14:44 ISTStock Market-भारतीय शेयर बाजार ने तेजी पकड़ी है, सेंसेक्स 78075 और निफ्टी 23703 पर है. 2025 के नुकसान की भरपाई हो चुकी है. विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में आत्मविश्वास लौटा है और निवेशकों का रुख सकारात्मक है…और पढ़ेंशेयर बाजार में आज तेजी है. हाइलाइट्ससेंसेक्स 78075 और निफ्टी 23703 पर पहुँचे.2025 के नुकसान की भरपाई हो चुकी है.बाजार में आत्मविश्वास लौटा, निवेशकों का रुख सकारात्मक.नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार ने अब वापस रफ्तार पकड़ी ली है. आज यानी सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. बाजार में आई इस तेजी ने साल 2025 में निवेशकों को हुए नुकसान की भरपाई कर दी है. बाजार में जारी बुल रन को देखते हुए साल 2024 में हुए घाटे की भरपाई भी जल्द हो सकती है.
सोमवार को निफ्टी 50 1.51 फीसदी बढत के साथ 23703 अंकों पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह सेंसेक्स भी 1.53 फीसदी की बढत के साथ 78075 पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक महीने में सेंसेक्स में करीब पांच फीसदी की तेजी आई है. मार्च के पहले सप्ताह में अपने निचले स्तर से निफ्टी 7% ऊपर है, जबकि सितंबर 2024 के उच्चतम स्तर से यह 16% नीचे ट्रेड कर रहा है.
बाजार में लौटा आत्मविश्वासमुंबई स्थित राइट रिसर्च की संस्थापक सोनम श्रीवास्तव का कहना है कि बाजार में आत्मविश्वास लौट रहा है. कई स्टॉक्स में ठोस रिकवरी देख रहे हैं और यह रैली काफी मजबूत नजर आ रही है. साथ ही निवेशकों को उम्मीद है कि कंपनियों की कमाई का निचला स्तर पार हो चुका है. सिटीग्रुप इंक.का कहना है कि सितंबर 2024 से चली आ रही बिकवाली अब थमती नजर आ रही है. बाजार के ऊंचे मूल्यांकन की चिंताएं कम हो रही हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा हाल ही में नकदी प्रवाह बढ़ाने और ब्याज दरों में कटौती करने से भी निवेशकों का रुख सकारात्मक हो रहा है.
मोतीलाल ओसवाल वेल्थ लिमिटेड की एक रिपोर्ट में भी भारतीय शेयर बाजार को लेकर सकारात्मक बातें कहीं गई हैं. कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष शंकर ने कहा, “हाल की गिरावट के कारण लार्ज-कैप का मूल्यांकन एक वर्ष के फॉरवर्ड आधार पर 10 वर्ष के औसत से नीचे आ गया है.” उन्होंने कहा कि हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स अभी भी प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं, लेकिन वहां भी अवसर उभर रहे हैं.
यहां लगाएं पैसा आशीष शंकर ने कहा कि बाजार गिरावट में अगर किसी निवेशकों को लगता है कि उसका इक्विटी में आवंटन कम है, तो वह हाइब्रिड और लार्ज कैप फंडों के लिए लंपसम निवेश रणनीति को लागू करके आवंटन बढ़ा सकते हैं और फ्लेक्सी, मिड और स्मॉल कैप में अगले 6 महीनों में चरणबद्ध तरीके से निवेशक कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 24, 2025, 14:44 ISThomebusinessShare Market : 2025 की गिरावट तो साफ, अब बारी 2024 का हिसाब बराबर करने की
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News