नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच बढे तनाव का साफ असर पिछले सप्ताह भारतीय शेयर बाजार पर देखा गया था. बीते हफ्ते सेंसेक्स 1,047 अंक गिरकर 79,454 और निफ्टी 338 अंक गिराकर 24,008 पर बंद हुआ. इस दौरान रियल एस्टेट और सरकारी बैंकों में सबसे अधिक गिरावट देखी गई है और पीएसयू बैंक एवं रियल एस्टेट इंडेक्स क्रमश: 6.5 प्रतिशत एवं 4.5 प्रतिशत तक फिसल गया. अब जबकि दोनों देश सीजफायर पर राजी हो गए हैं तो सबके मन में यह सवाल है कि सोमवार से शुरू हो रहे अगले कारोबारी हफ्ते में सेंसेक्स और निफ्टी की चाल कैसी रहेगी?
भू-राजनीतिक और कॉर्पोरेट दोनों मोर्चों पर आगे की घटनाएं बाजार की दिशा निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. बाजार जानकारों का कहना है कि दोनों देशों के बीच तनाव घटने का असर निश्चत रूप से शेयर बाजार पर सकारात्मक ही होगा. लेकिन, केवल यह एक फैक्टर ही बाजार को पूरी तरह प्रभावित करेगा, ऐसा भी नहीं है. महंगाई, निर्यात डेटा और कंपनियों के तिमाही नतीजे भी शेयर बाजार की चाल को प्रभावित करेंगे.
तनाव बढ़ा तो नकारात्मक असर
मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के डायरेक्टर पुनीत सिंघानिया का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता है तो आने वाले हफ्ते में निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर पड़ सकता है. इससे भारतीय शेयर बाजारों में सतर्कता का माहौल बन सकता है. सीमा पर किसी भी तरह की तनातनी से अनिश्चितता पैदा हो सकती है.
बजाज ब्रोकिंग रिसर्च का कहना है कि घरेलू स्तर पर सरकार की ओर से 13 मई को खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी किए जाएंगे. इससे देश में वस्तुओं की कीमतों को लेकर ट्रेड के बारे में जानकारी मिलेगी. इसके अलावा 15 मई को निर्यात का डेटा जारी किया जाएगा, जिससे देश के विदेशी व्यापार की स्थिति की सही जानकारी प्राप्त होगी.
ब्रोकिंग फर्म ने आगे कहा कि वैश्विक स्तर पर 13 मई को अमेरिका में महंगाई के आंकड़े जारी किए जाएंगे. इसके अलावा 15 मई को यूएस जॉबलेस क्लेम और चीन में मनी सप्लाई एम2 जैसे अहम आंकड़े जारी किए जाएंगे, जिनका बाजार पर असर देखने को मिल सकता है.
ये कंपनियां करेगी नतीजे घोषित
अगले हफ्ते एसएमसी ग्लोबल, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, जेएम फाइनेंशियल, रेमंड, टाटा स्टील, यूपीएल, एबी कैपिटल, भारती एयरटेल, सिप्ला, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, एचएएल, टाटा पावर, जेएसडब्ल्यू एनर्जी जैसी कंपनियों द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए जाएंगे.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News