नई दिल्ली. बचत करने की आदत भारतीयों के जीवन का अहम हिस्सा है, और यह बात हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक रिपोर्ट में भी सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने वैश्विक स्तर पर बचत के मामले में चौथा स्थान हासिल किया है. वहीं, चीन इस सूची में शीर्ष पर बना हुआ है.
एसबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, चीन, जापान और अमेरिका वैश्विक बचत सूची में पहले तीन स्थानों पर हैं. भारत ने चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाई है. रिपोर्ट बताती है कि चीन का उच्च बचत दर (उत्पन्न आय का बड़ा हिस्सा बचाने की प्रवृत्ति) उसके आर्थिक विकास का मुख्य आधार है.
भारत की बचत दर में सुधाररिपोर्ट के अनुसार, भारत की सकल घरेलू बचत (Gross Domestic Saving) 2021-22 में GDP के 30% के करीब थी. हालांकि, यह दर 2011-12 के 34% के स्तर से कम है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2020-21 में कोविड महामारी के दौरान बचत में गिरावट आई थी, लेकिन अब इसमें सुधार हो रहा है.
बचत के बढ़ते कारणमजबूत पारिवारिक संरचना: भारतीय परिवारों में वित्तीय सुरक्षा के लिए बचत पर जोर दिया जाता है.बढ़ती आय: मध्यम वर्ग की आय में वृद्धि ने बचत की प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया है.डिजिटल बैंकिंग: डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और आसान निवेश विकल्पों ने बचत को प्रोत्साहित किया है.
चीन का बचत मॉडल क्यों है खास?चीन ने न केवल सबसे अधिक बचत दर हासिल की है, बल्कि उसकी बचत का बड़ा हिस्सा उत्पादक क्षेत्रों में निवेश होता है. इसकी वजह से चीन की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है. इसके विपरीत, भारत को अपनी बचत को अधिक उत्पादक निवेश की ओर ले जाने की आवश्यकता है.
बचत से अर्थव्यवस्था को फायदाएसबीआई की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि उच्च बचत दर से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है. यह निवेश में वृद्धि करता है और आर्थिक विकास को गति देता है. भारत की बचत दर भले ही चीन जैसी नहीं है, लेकिन चौथा स्थान इस बात का संकेत है कि देश वित्तीय सुरक्षा की दिशा में सही कदम उठा रहा है. इसके साथ ही, भारत को अपनी बचत दर को और अधिक बढ़ाने और इसे उत्पादक क्षेत्रों में निवेश करने पर जोर देना चाहिए.
Tags: Business news, Share marketFIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 24:00 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News