Agency:News18HindiLast Updated:January 25, 2025, 09:09 ISTSIP Investment Tips: अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको रेगुलर रूप से एक तय समय तक निवेश करना होगा. आइए जानते हैं कि 5 साल के अंदर कैसे करोड़पति बन सकते हैं? एसआईपी में आपको पावर ऑफ कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. नई दिल्ली. देश में म्यूचुअल फंड एसआईपी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है . एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के डेटा के मुताबिक, शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद SIP के जरिए निवेश में कोई कमी नहीं आई है. दिसंबर 2024 में यह बढ़कर 26,459 करोड़ रुपये हो गया, जो दिसंबर 2023 में 17,610 करोड़ रुपये था. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) दिसंबर 2024 में 66.66 लाख करोड़ रुपये था, जो जनवरी 2024 में 52.44 लाख करोड़ रुपये से 27.11 फीसदी ज्यादा रहा.
कोई भी निवेशक ऑनलाइन उपलब्ध म्यूचुअल फंड SIP कैलकुलेटर से जान सकते हैं कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर महीने कितने रकम की एसआईपी करनी होगी. 5 साल की अवधि में 1 करोड़ रुपये का लक्ष्य प्राप्त करना आसान नहीं है, लेकिन असंभव भी नहीं है. अगर कोई निवेशक 5 साल में SIP के जरिए 1 करोड़ रुपये जमा करना चाहता है, तो उसे हर महीने कम से कम 1.22 लाख रुपये निवेश करने होंगे. लंबी अवधि के रिटर्न को देखें तो म्यूचुअल फंड एसआईपी की कई योजनाओं ने 12 फीसदी तक रिटर्न दिया है. हालांकि, कोई भी यूजर्स म्यूचुअल फंड SIP कैलकुलेटर में रिटर्न बदलकर इसे बदल सकता है और अलग-अलग सिनेरियो को देख सकता है. कम रिटर्न की स्थिति में, अगर कोई व्यक्ति समान समय अवधि में 1 करोड़ रुपये बनाना चाहता है, तो उसे ज्यादा मंथली SIP की जरूरत होगी.
सिनेरियो- 1लक्ष्य: 1 करोड़ रुपये का कॉर्पस बनानानिवेश की अवधि: 5 सालअनुमानित रिटर्न दर: 12%SIP (मंथली): 1.22 लाख रुपयेनिवेशक द्वारा कुल निवेश: 73.47 लाख रुपये
सिनेरियो- 2लक्ष्य: 1 करोड़ रुपये का को कॉर्पस बनानानिवेश की अवधि: 5 सालअनुमानित रिटर्न दर: 10%SIP (मंथली): 1.29 लाख रुपयेनिवेशक द्वारा कुल निवेश: 77.48 लाख रुपये
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 25, 2025, 09:09 ISThomebusinessकैसे बनेंगे 5 साल में एक करोड़ का कॉर्पस, ये है करोड़पति बनाने वाला तरीका
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News