Last Updated:March 23, 2025, 16:30 ISTMarket Outlook This Week: एनालिस्ट्स का कहना है कि अगले हफ्ते ग्लोबल ट्रेंड्स, टैरिफ से जुड़े अपडेट और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से शेयर बाजार की दिशा तय होगी.
ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की दिशा
हाइलाइट्सग्लोबल ट्रेंड्स और टैरिफ अपडेट से बाजार की दिशा तय होगी.एफआईआई की वापसी से बाजार में तेजी जारी रह सकती है.डॉलर और ब्रेंट क्रूड के दाम पर निवेशकों की नजर रहेगी.Market Outlook This Week: बीते हफ्ते शेयर बाजार में जोरदार उछाल आया और बेंचमार्क इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए. इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 3,076.6 अंक या 4.16 फीसदी चढ़ गया. वहीं निफ्टी 953.2 अंक या 4.25 फीसदी के फायदे में रहा. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय शेयर बाजारों की दिशा 24 मार्च से शुरू होने वाले हफ्ते ग्लोबल ट्रेंड्स, टैरिफ से जुड़े अपडेट और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय करेंगी.
एक एक्सपर्ट ने कहा कि निवेशकों की सेंटीमेंट में सुधार, फॉरेन कैपिटल फ्लो और पॉजिटिव ग्लोबल डेवलपमेंट से बाजार में यह तेजी आई. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के रिसर्च हेड (वेल्थ मैनेजमेंट) सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि आकर्षक वैल्यूएशन और इकोनॉमिक रिकवरी के संकेतों के बीच फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) के भारतीय बाजार में लौटने के कारण यह तेजी जारी रहेगी.’’
कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकताएक एनालिस्ट ने कहा कि निवेशकों की निगाह डॉलर के मुकाबले रुपये के ट्रेंड और ग्लोबल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम पर भी रहेगी. रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के सीनियर वीपी-रिसर्च अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘घरेलू मोर्चे पर कोई प्रमुख इकोनॉमिक इवेंट्स नहीं होने की वजह से सभी का ध्यान मार्च के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट के निपटान और एफआईआई की गतिविधियों पर रहेगा. ग्लोबल मोर्चे पर अमेरिकी बाजारों पर सभी की निगाह रहेगी, टैरिफ से जुड़े अपडेट और जीडीपी ग्रोछ जेटा निवेशकों की सेंटीमेंट पर असर डालेंगे. हालांकि, तेज गिरावट के बाद अमेरिकी बाजारों में अस्थायी राहत देखने को मिली है, लेकिन मिक्स्ड सिग्नल आने वाले सेशन में संभावित रूप से कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.’’
बाजारों में लौट रहा है फंड फ्लोजियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार ने लगातार सुधार के साथ हफ्ते का समापन किया है. रिस्क-फ्री रेट्स में कमी, डॉलर इंडेक्स में सुधार की वजह से उभरते बाजारों में फंड फ्लो लौट रहा है. एफआईआई की बिकवाली अब कम हो गया है और वे नेट बॉयर्स बन गए हैं. इससे घरेलू बाजार की सेंटीमेंट में सुधार हुआ है.’’
शेयर बाजार के डेटा के मुताबिक, एफआईआई ने गुरुवार (21 मार्च) को 3,239.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे. शुक्रवार (22 मार्च) को भी एफआईआई नेट बॉयर्स रहे और उन्होंने 7,470.36 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 23, 2025, 16:27 ISThomebusinessकैसा होगा अगले हफ्ते बाजार का मूड, गिरेगा या चढ़ेगा शेयर मार्केट?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News