विदेशियों को पैसा कमाकर दे रही आपकी SIP! 10 परसेंट रिटर्न के चक्कर में डूब रहा मार्केट?

0
22
विदेशियों को पैसा कमाकर दे रही आपकी SIP! 10 परसेंट रिटर्न के चक्कर में डूब रहा मार्केट?

Last Updated:January 23, 2025, 13:14 ISTअक्षत श्रीवास्तव ने बताया कि एसआईपी में निवेश से विदेशी निवेशकों को भारतीय बाजार से बाहर निकलने का मौका मिल रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या एसआईपी निवेशक महंगाई को मात दे पा रहे हैं या विदेशी निवेशकों को फा…और पढ़ेंघरेलू निवेशकों के लिए क्या अच्छे रिटर्न के लिए बस इक्विटीज ही विकल्प हैं?हाइलाइट्सएसआईपी में निवेश से विदेशी निवेशक लाभ उठा रहे हैं.भारतीय बाजार से 56000 करोड़ रुपये निकाले गए.10% से अधिक रिटर्न पाना मुश्किल हो रहा है.नई दिल्ली. भारत में एसआईपी के जरिए इक्विटी में निवेश लगातार बढ़ रहा है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के डेटा के अनुसार, 2014 में भारत का म्यूचुअल फंड के मातहत कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 10.51 लाख करोड़ रुपये था. जो 2024 खत्म होते-होते 69 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया. 10 साल में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट 6 गुना बढ़ गया. इसमें से अधिकांश लोग एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में पैसा डाल रहे हैं. अब इसी एसआईपी एक स्टार्टअप फाउंडर ने एक हैरान करने वाला आकलन दिया है.

स्टार्टअप Wisdom Hatch के फाउंडर अक्षत श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया X.com पर लिखे एक पोस्ट में बताया कि आपके द्वारा एसआईपी में लगाया गया पैसा विदेशी निवेशकों को भारतीय मार्केट से बाहर निकलने का मौका दे रहा है. अक्षत का सवाल है कि क्या आपका एसआईपी मनी आपकी मदद कर रहा है या FII को बाहर निकलने का मौका दे रहा है?

क्रोनोलॉजी समझिएअक्षत ने बताया कि जनवरी के पहले 21 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों से 56000 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं लेकिन एसआईपी में निवेश बढ़ रहा है. बकौल श्रीवास्तव, “SIP पैसा बहुत ताकतवर है. लेकिन यह ताकत तभी काम आएगी, जब यह महंगाई को मात दे सके. SIP निवेशकों के लिए महंगाई की दर औसत सरकारी आंकड़े से ज्यादा है. यह लगभग 10% है. उदाहरण के तौर पर, भारत में दवाओं की महंगाई दर 14% तक है. यदि आप सरकारी सब्सिडी वाले आवास या फ्रीबीज का लाभ नहीं उठा रहे हैं, तो आपकी वास्तविक महंगाई दर और भी अधिक हो सकती है.”

Your SIP money is giving exit to FIIs, who have now sold 56,000 Crore of Indian equities in first 21 days of January.

[1] SIP money is very powerful.See, you work 9-to-5
(If you are an L&T/Infosys employee, then may be 9-to-9. But we are distracting, so let’s get back..)…
— Akshat Shrivastava (@Akshat_World) January 22, 2025

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here