Last Updated:February 15, 2025, 18:06 ISTमोतिलाल ओसवाल की रिपोर्ट के अनुसार, मिडकैप और स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स में 7-10 साल तक एसआईपी बनाए रखना फायदेमंद है. 7 साल तक निवेश करने पर नुकसान की संभावना 5.8% और 10 साल तक निवेश करने पर 0.8% रह जाती है, जिसस…और पढ़ेंम्यूचुअल फंड इस वक्त काफी चर्चा में है.हाइलाइट्समिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स में 7-10 साल निवेश फायदेमंद है.10 साल तक निवेश करने पर नुकसान की संभावना 0.8% रह जाती है.लंबी अवधि तक निवेश से बाजार अस्थिरता का असर कम होता है.नई दिल्ली. मिडकैप और स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स निवेश किया जाए या नहीं इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. एक एक्सपर्ट कहता है कि एसआईपी से अभी दूरी बनाएं तो दूसरा कहता है कि ऐसे समय में ही एसआईपी पर भरोसा रखना चाहिए. कुछ ही दिन पहले ICICI प्रूडेंशियल के सीआईओ ने कहा था कि अगर आप एसआईपी से पैसा बनाना चाहते हैं तो आपको 20 साल तक निवेशित रहना होगा. लेकिन अब इसका भी काउंटर दे दिया गया है.
मोतिलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती 7 वर्षों तक एसआईपी में बने रहना निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, खासतौर पर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में. रिपोर्ट के मुताबिक, 7 साल तक एसआईपी जारी रखने पर नुकसान की संभावना मात्र 5.8% होती है, जबकि 10 साल तक निवेश करने पर यह घटकर 0.8% रह जाती है. 5 साल के निवेश में मिडकैप में नुकसान की संभावना 2.2% और स्मॉलकैप में 11.7% तक देखी गई.
किस आधार पर बनी है रिपोर्ट?रिपोर्ट में 2008-09 की आर्थिक मंदी, 2013 की गिरावट और हालिया महामारी जैसी परिस्थितियों को शामिल किया गया. आंकड़े दिखाते हैं कि जिन निवेशकों ने कठिन समय में भी एसआईपी जारी रखी, उन्होंने अच्छे रिटर्न हासिल किए. उदाहरण के तौर पर, निफ्टी स्मॉलकैप 250 में सबसे खराब सालाना रिटर्न -7.3% रहा, लेकिन अगले साल यह 14.8% तक बढ़ गया. इसी तरह, निफ्टी 100 और निफ्टी मिडकैप 150 में भी गिरावट के बाद अच्छे रिटर्न देखने को मिले. कुल मिलाकर, रिपोर्ट बताती है कि लंबी अवधि तक निवेश करने से बाजार में अस्थिरता का असर कम होता है और बेहतर रिटर्न की संभावना बढ़ जाती है. 7 से 10 साल तक एसआईपी बनाए रखना निवेशकों के लिए सुरक्षित माना जाता है, जिससे लॉन्ग-टर्म वेल्थ क्रिएशन में मदद मिलती है. इसलिए, छोटी अवधि की अस्थिरता को नजरअंदाज करते हुए अनुशासन के साथ निवेश जारी रखना फायदेमंद हो सकता है.
म्यूचुअल फंड में कैश फ्लो बढ़ाजनवरी में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में मजबूत इनफ्लो देखा गया, जिससे एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) ₹67.25 लाख करोड़ तक पहुंच गया. इस दौरान मिडकैप फंड्स में ₹5,148 करोड़ और स्मॉलकैप फंड्स में ₹5,721 करोड़ का निवेश हुआ. हालांकि, नए एसआईपी रजिस्ट्रेशन की तुलना में ज्यादा एसआईपी बंद हुईं, जिससे निवेशकों के रुझान और बाजार में उतार-चढ़ाव को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 15, 2025, 18:06 ISThomebusinessम्यूचुअल फंड में कितने दिन पैसा रखने पर बनेगा सबसे ज्यादा मुनाफा, सबसे कम घाटा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News