Last Updated:May 19, 2025, 13:02 ISTदेश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC शेयर बाजार की एक बड़ी निवेशक कंपनी भी है. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) में यह सबसे बड़ा निवेशक है. शेयर मार्केट की 203 कंपनियों में इसका 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक की हिस्सेदार…और पढ़ें देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC यानी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन एक बार फिर चर्चा में है. आम लोगों की मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखने और बढ़ाने वाली इस संस्था ने हाल ही में शेयर बाजार की मजबूती के चलते करीब 1.78 लाख करोड़ रुपये का फायदा कमाया है. यह खबर न सिर्फ उन लाखों लोगों के लिए सुकून देने वाली है जिनका पैसा LIC में लगा है, बल्कि यह इस बात का संकेत भी है कि बाज़ार धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है और निवेशकों का भरोसा लौट रहा है. 7 अप्रैल 2025 को जब शेयर बाजार अपने हालिया निचले स्तर पर पहुंचा था, तब LIC के पास मौजूद कुल 206 कंपनियों के शेयरों की कीमत 13.65 लाख करोड़ रुपये थी. लेकिन जैसे-जैसे बाजार ने मई में रफ्तार पकड़ी, 16 मई तक इन शेयरों की कीमत बढ़कर 15.43 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई. सिर्फ डेढ़ महीने में LIC के पोर्टफोलियो की वैल्यू 1.78 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. मतलब ये कि एलआईसी ने 15.43 लाख करोड़ रुपये शेयर बाजार में निवेश किए हुए हैं. इस बढ़त में सबसे बड़ा योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का रहा, जिसने अकेले ही 26,515 करोड़ रुपये की वैल्यू एड की. ITC में LIC की 15.52 फीसदी हिस्सेदारी है. इसलिए इसमें 5,759 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. रिलायंस के अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, टाटा मोटर्स और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे बड़े नामों ने भी LIC के मुनाफे में अहम भूमिका निभाई. सिर्फ इन कंपनियों से ही LIC को कुल वैल्यू में 12 फीसदी का फायदा हुआ. एलआईसी के पोर्टफोलियो में कुल 203 कंपनियों के स्टॉक हैं. 30 मई 2024 को LIC का पोर्टफोलियो 16.63 लाख करोड़ रुपये का था. LIC के पोर्टफोलियो में शामिल शीर्ष 10 सरकारी कंपनियों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और कुल 14,989 करोड़ रुपये की बढ़त दी. खासतौर पर रक्षा क्षेत्र की कंपनियां जैसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारत डायनेमिक्स और कोचीन शिपयार्ड ने 28 फीसदी से 52 फीसदी तक की बढ़ोतरी दिखाई. इस पूरे बाजार सुधार की बड़ी वजहों में से एक है अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौते के संकेत और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव में कमी आना. इससे विदेशी निवेशक भी दोबारा भारत की ओर लौटे हैं. 2025 के शुरुआती तीन महीनों में जहां विदेशी निवेशकों ने 1.16 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली की थी, वहीं अप्रैल में उन्होंने 4,243 करोड़ रुपये और मई के पहले 16 दिनों में 27,451 करोड़ रुपये की जबरदस्त खरीदारी की. गौर करने वाली बात यह है कि निवेशकों ने बीते कुछ हफ्तों में बड़ी और मजबूत कंपनियों यानी लार्ज-कैप स्टॉक्स में भरोसा जताया. विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में अनिश्चितता के चलते निवेशक सुरक्षित विकल्पों को चुन रहे हैं. लेकिन जैसे-जैसे वैश्विक परिस्थितियां सामान्य होंगी, निवेश का रुख मिड-कैप और स्मॉल-कैप कंपनियों की ओर बढ़ सकता है. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि भले ही बाजार में उछाल दिख रहा हो, लेकिन कमाई की रफ्तार और आर्थिक गतिविधियां अभी भी पूरी तरह तेज नहीं हुई हैं. आने वाले समय में अगर अर्थव्यवस्था रफ्तार पकड़ती है, तो कंपनियों की कमाई में भी सुधार आ सकता है.homebusinessLIC ने कितना पैसा लगाया है शेयर मार्केट में? कितने शेयरों में किया है निवेश?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News
LIC ने कितना पैसा लगाया है शेयर मार्केट में? कितने शेयरों में किया है निवेश?

- Advertisement -