जेफ बेजोस ने जबरदस्‍ती लगवाए थे 354,300 रुपये, 28 साल में बन गए ₹10,790 करोड़

Must Read

हाइलाइट्स1996 में मार्क और क्रिस्टिना ने 10,000 डॉलर का निवेश अमेजन में किया था. 28 साल में दोनों बहन-भाईयों का निवेश की वैल्‍यू बढकर 1.3 बिलियन डॉलर हो चुकी है. अमेज़न को अपने सफर में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. नई दिल्‍ली. दुनिया में एक कहावत मशहूर है-मोर रिस्‍क, मोर मनी. यानी जितना ज्‍यादा जोखिम, उतना ज्‍यादा मुनाफा. अमेजन के संस्‍थापक जेफ बेजोस के भाई मार्क और बहन क्रिस्‍टीना का अमेजन में आज से करीब 28 साल पहले किया गया निवेश इस कहावत को सही साबित करता है. साल 1996 में जेफ बेजोस के कहने पर दोनों भाई बहनों ने दस हजार डॉलर अमेजन में लगाए. आज उनके दस हजार डॉलर बढ़कर 1.3 बिलियन डॉलर (₹10,790 करोड़) हो चुके हैं. मार्क और क्रिस्‍टीना ने उस वक्‍त कंपनी में निवेश किया जब कोई पैसा लगाने को राजी नहीं था, क्‍योंकि सबको को लगता था कि अमेजन चलेगी नहीं और पैसा डूब जाएगा. खास बात यह है कि जेफ बेजोस ने बड़ी मिन्‍नतें करके अपने भाई-बहन को कंपनी में पैसा लगाने को राजी किया था.

1996 में मार्क और क्रिस्टिना ने 10,000 डॉलर में अमेज़न के 30,000 शेयर खरीदे. जेफ बेजोस ने आत्मविश्वास और विनम्रता का परिचय देते हुए मज़ाकिया अंदाज़ में कहा था कि अगर उनकी यह कंपनी असफल भी हो जाती है, तो भी उन्हें थैंक्सगिविंग के लिए अपने घरों में स्वागत मिलेगा. लेकिन किस्मत ने साथ दिया, और जेफ बेजोस की सोच ने अमेज़न को दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार कर दिया. उनकी दूरदृष्टि ने न केवल कंपनी को ऊंचाई पर पहुंचाया, बल्कि उनके भाई-बहनों की दौलत में भी ज़बरदस्त इज़ाफा किया. 1996 में जो 10,000 डॉलर का निवेश हुआ था, वह 13,025,889% बढ़कर आज 1.3 बिलियन डॉलर का हो गया है.

परिवार-मित्र सबके आगे जोड़े हाथ किताब “द एवरीथिंग स्टोर: जेफ बेजोस एंड द एज ऑफ अमेज़न” में बताया गया है शुरुआत में अमेजन में निवेश करने के लिए राज़ी करना जेफ बेजोस के लिए आसान नहीं था. उन्होंने परिवार, दोस्तों और संभावित निवेशकों के साथ 60 बैठकें कीं, लेकिन इनमें से 38 ने निवेश करने से इनकार कर दिया. कई लोगों ने बाद में स्वीकार किया कि इस मौके को ठुकराने का उन्हें अफसोस है. कुछ ने इसे एक जीवन पाठ के रूप में अपनाया. जेफ बेजोस के माता-पिता ने भी बेजोस को आगाह किया गया था कि उनके निवेश के 70% डूबने का खतरा है.

1997 में लिस्‍ट हुई थी अमेजन अमेज़न को अपने सफर में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिनमें डॉट-कॉम बबल भी शामिल था. कंपनी ने 15 मई 1997 को पब्लिक में कदम रखा. अमेजन के शेयर 18 डॉलर पर लिस्‍ट हुए थे. आज अमेजन का शेयर 210 डॉलर का हो चुका है. आज यह कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2.22 लाख करोड़ रुपये है.
Tags: Amazon CEO, Jeff Bezos, Share marketFIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 14:48 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -