डिविडेंड के दीवानों के लिए कौन परफेक्ट, ‘बिहार के लाला’ की 2 कंपनियों में रेस

Must Read

Last Updated:March 02, 2025, 12:03 ISTभारतीय शेयर बाजार में गिरावट के बीच निवेशक डिविडेंड स्टॉक्स की ओर रुख कर रहे हैं. वेदांता और हिंदुस्तान जिंक की तुलना में वेदांता बेहतर डिविडेंड यील्ड और ग्रोथ प्रदान करता है. वेदांता का डिविडेंड यील्ड 13.8% है…और पढ़ेंडिविडेंड शेयरों से कमाई का एक अच्छा तरीका है. हाइलाइट्सवेदांता का डिविडेंड यील्ड हिंदुस्तान जिंक से बेहतर है.हिंदुस्तान जिंक का नेट प्रॉफिट मार्जिन वेदांता से अधिक है.वेदांता उच्च ग्रोथ और तेजी से बढ़ते डिविडेंड रिटर्न प्रदान करता है.नई दिल्ली. पिछले कुछ महीनों में भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है, जिसकी प्रमुख वजहें कमजोर तिमाही नतीजे और वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव रही हैं. इस अनिश्चित माहौल में निवेशक हमेशा की तरह डिविडेंड देने वाले स्टॉक्स की ओर रुख कर रहे हैं, क्योंकि ये उन्हें स्थिर रिटर्न प्रदान करते हैं. डिविडेंड इनवेस्टिंग एक भरोसेमंद रणनीति मानी जाती है, जिससे लॉन्ग-टर्म में अधिक लाभ मिलने की संभावना होती है. खासतौर पर, ‘डिविडेंड एरिस्टोक्रेट्स’ कहे जाने वाले स्टॉक्स को मजबूत वित्तीय स्थिति और अच्छी ग्रोथ संभावनाओं के लिए जाना जाता है.

फाइनेंशियल एक्सप्रेस ने दो प्रमुख डिविडेंड स्टॉक्स – वेदांता और हिंदुस्तान जिंक – की तुलना के जरिए बताया है कि कौन सी कंपनी इस मामले में आगे है. आपको बता दें कि ये दोनों ही कंपनी बिहार में जन्में अनिल अग्रवाल की हैं.

हिंदुस्तान जिंक: भारत में जिंक उद्योग का लीडरहिंदुस्तान जिंक 1966 में स्थापित हुआ था और यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड जिंक उत्पादक और तीसरा सबसे बड़ा सिल्वर उत्पादक है. यह वेदांता लिमिटेड की सहायक कंपनी है और जिंक, सिल्वर और लेड बाजार में एक अग्रणी खिलाड़ी है.

कंपनी का पावर सेक्टर में भी दबदबा है, जहां वह अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कैप्टिव थर्मल पावर प्लांट्स का संचालन करती है. इसके अलावा, यह कम लागत में उच्च गुणवत्ता वाले जिंक संसाधनों का उपयोग कर प्रोडक्शन में आगे बढ़ रही है. भारत में इसका 75% मार्केट शेयर है, और इसका अधिकांश राजस्व घरेलू बाजार से ही आता है.

वेदांता: एक बहु-आयामी नेचुरल रिसोर्स कंपनीवेदांता एक डायवर्सिफाइड नेचुरल रिसोर्स कंपनी है, जो जिंक, लेड, सिल्वर, कॉपर, एल्युमिनियम, आयरन ओर, निकल और ऑयल एवं गैस के एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन में लगी हुई है. यह भारत में निकल का एकमात्र उत्पादक है और देश के सबसे बड़े निजी कच्चे तेल उत्पादकों में से एक है.

वेदांता का कारोबार भारत के अलावा नामीबिया, दक्षिण अफ्रीका, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड में फैला हुआ है. वर्षों से, इसने कमर्शियल पावर जेनरेशन, स्टील मैन्युफैक्चरिंग, पोर्ट ऑपरेशंस और ग्लास सब्सट्रेट मैन्युफैक्चरिंग जैसे नए क्षेत्रों में भी विस्तार किया है.

कौन बेहतर है: वेदांता या हिंदुस्तान जिंक?अगर मार्केट कैप की तुलना करें तो हिंदुस्तान जिंक 1,802.5 अरब रुपये के मार्केट कैप के साथ आगे है, जबकि वेदांता का मार्केट कैप 1,712.9 अरब रुपये है. जिंक सेगमेंट में हिंदुस्तान जिंक का मार्केट शेयर 75% है, जबकि वेदांता भारत में एल्युमिनियम उत्पादन में 45% हिस्सेदारी रखता है.

अगर स्टॉक परफॉर्मेंस देखें तो वेदांता ने पिछले एक साल में 62% रिटर्न दिया है, जबकि हिंदुस्तान जिंक ने 37% का रिटर्न दिया. दोनों ही कंपनियों का प्रदर्शन निफ्टी 50 (2.6%) से काफी बेहतर रहा है.

रेवेन्यू और प्रॉफिटेबिलिटीवेदांता के कुल राजस्व में एल्युमिनियम का योगदान सबसे अधिक (39%) है, इसके बाद जिंक, लेड और सिल्वर (25%), कॉपर (12%), ऑयल और गैस (9%), आयरन ओर (5%) और पावर (4%) का स्थान आता है. पिछले पांच वर्षों में इसकी रेवेन्यू ग्रोथ 11.2% रही है. दूसरी ओर, हिंदुस्तान जिंक का मुख्य राजस्व जिंक (62%) से आता है, जबकि सिल्वर और लेड का योगदान क्रमशः 19% और 14% है. इसकी रेवेन्यू ग्रोथ दर 9.3% रही है.

EBITDA के मामले में वेदांता की ग्रोथ दर 10.2% रही है, जबकि हिंदुस्तान जिंक की ग्रोथ 6.4% रही. हालांकि, नेट प्रॉफिट मार्जिन के मामले में हिंदुस्तान जिंक (30.1%) वेदांता (11%) से काफी आगे है.

डिविडेंड पेमेंट और यील्डहिंदुस्तान जिंक 2003 से लगातार डिविडेंड दे रहा है. FY 2024 में इसने 13 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया, जबकि FY 2025 में यह बढ़कर 19 रुपये प्रति शेयर हो चुका है. वेदांता ने 1994 से बिना किसी अंतराल के डिविडेंड पेमेंट जारी रखा है. FY 2024 में इसने 29.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया, जबकि FY 2025 में यह बढ़कर 43.5 रुपये प्रति शेयर हो गया है. अगर पिछले पांच वर्षों में डिविडेंड ग्रोथ देखें तो वेदांता की ग्रोथ दर 48.9% रही, जबकि हिंदुस्तान जिंक में 4.7% की गिरावट दर्ज की गई. डिविडेंड यील्ड के मामले में भी वेदांता (13.8%) हिंदुस्तान जिंक (11%) से आगे है, जिससे यह अधिक आकर्षक निवेश विकल्प बनता है.

निवेशकों के लिए क्या बेहतर विकल्प?अगर किसी निवेशक का फोकस स्टेबल डिविडेंड यील्ड पर है, तो हिंदुस्तान जिंक एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इसकी उच्च नेट प्रॉफिट मार्जिन और स्थिर ग्रोथ इसे एक सुरक्षित डिविडेंड स्टॉक बनाते हैं. वहीं, अगर कोई निवेशक उच्च ग्रोथ और तेजी से बढ़ते डिविडेंड रिटर्न की तलाश में है, तो वेदांता बेहतर विकल्प हो सकता है. इसका डिविडेंड पेमेंट पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है और कंपनी की बैलेंस्ड डाइवर्सिफाइड स्ट्रैटेजी इसे लॉन्ग-टर्म में एक मजबूत निवेश विकल्प बनाती है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 02, 2025, 12:03 ISThomebusinessडिविडेंड के दीवानों के लिए कौन परफेक्ट, ‘बिहार के लाला’ की 2 कंपनियों में रेस

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -