Last Updated:February 10, 2025, 12:25 ISTHexaware Technologies का IPO 12-14 फरवरी को खुलेगा, प्राइस बैंड 674-708 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी का मूल्यांकन 43,000 करोड़ रुपये से अधिक है. लिस्टिंग 19 फरवरी को होगी.Hexaware Technologies IPO: हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 12 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है. यह 14 फरवरी को बंद होगा. 8,750 करोड़ रुपये के इस IPO का प्राइस बैंड 674 रुपये से 708 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. IPO से पहले इसका GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) केवल 1.13 प्रतिशत है, जो फिलहाल एक फ्लैट लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहा है.
Hexaware का IPO देश के IT सेवाओं के क्षेत्र में Tata Consultancy Services के 4,700 करोड़ रुपये के IPO के बाद सबसे बड़ा होगा. Hexaware के पिछले प्रमोटर, Baring Private Equity Asia ने 2020 में कंपनी को डीलिस्ट किया था. लगभग एक साल बाद, अक्टूबर 2021 में Carlyle Group ने Baring Private Equity Asia की हिस्सेदारी खरीदी.
Hexaware Technologies का IPO 12 फरवरी से 14 फरवरी तक पब्लिक के लिए खुला रहेगा. इसका आवंटन 17 फरवरी को फाइनल होगा, जबकि इसकी लिस्टिंग 19 फरवरी को BSE और NSE पर होगी.
क्या है प्राइस बैंडइसका प्राइस बैंड 674 रुपये से 708 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 21 शेयर है, यानी न्यूनतम निवेश राशि 14,868 रुपये होगी. छोटे NII के लिए न्यूनतम लॉट साइज 14 लॉट (294 शेयर) है, जिसकी राशि 2,08,152 रुपये होगी, और बड़े NII के लिए यह 68 लॉट (1,428 शेयर) है, जिसकी राशि 10,11,024 रुपये होगी.
बाजार के जानकारों के अनुसार, Hexaware Technologies Ltd के अनलिस्टेड शेयर वर्तमान में ग्रे मार्केट में 716 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं, जो IPO के ऊपरी प्राइस बैंड 708 रुपये से केवल 1.13 प्रतिशत अधिक है. यह 19 फरवरी को निवेशकों के लिए फ्लैट लिस्टिंग गेन की ओर इशारा करता है.
GMP बाजार की भावनाओं पर आधारित होता है और बदलता रहता है. ‘ग्रे मार्केट प्रीमियम’ निवेशकों की उस तत्परता को दर्शाता है जो वे इश्यू प्राइस से अधिक भुगतान करने के लिए तैयार होते हैं.
रिटेल निवेशकों के लिए कितना हिस्सा?कंपनी ने इश्यू साइज का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए, 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया है. प्राइस बैंड के ऊपरी सिरे पर कंपनी का मूल्यांकन 43,000 करोड़ रुपये से अधिक है.
मुंबई मुख्यालय वाली कंपनी का प्रारंभिक शेयर-बिक्री पूरी तरह से Carlyle Group के हिस्से CA Magnum Holdings द्वारा 8,750 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है. वर्तमान में, CA Magnum Holdings के पास IT कंपनी में 95.03 प्रतिशत हिस्सेदारी है. चूंकि पूरा इश्यू OFS है, इसलिए IPO से प्राप्त सभी राशि सीधे बेचने वाले शेयरधारक को जाएगी, न कि कंपनी को.
Hexaware Technologies एक वैश्विक डिजिटल और टेक्नोलॉजी सेवाओं की कंपनी है, जिसका मुख्य आधार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) है और इसके ग्राहकों में Fortune 500 की 31 कंपनियां शामिल हैं. यह अमेरिका, यूरोप और एशिया-प्रशांत (भारत और मध्य पूर्व सहित) में ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करती है.
कंपनी अपने व्यवसाय को छह ऑपरेटिंग सेगमेंट्स के माध्यम से प्रबंधित करती है — वित्तीय सेवाएं, स्वास्थ्य सेवा और बीमा; विनिर्माण और उपभोक्ता; हाई-टेक और पेशेवर सेवाएं; बैंकिंग, और यात्रा और परिवहन.
क्या-क्या करती है कंपनी?IT कंपनी की सेवाओं में पांच प्रमुख सेवाएं शामिल हैं- डिज़ाइन और बिल्ड, सिक्योर और रन, डेटा और AI, ऑप्टिमाइज़, और क्लाउड सेवाएं. यह अपनी सेवाएं AI-सक्षम डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से प्रदान करती है जैसे डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए Rapid, AI-पावर्ड ऑटोमेशन के लिए Tensai और क्लाउड एडॉप्शन के लिए Amaze.
Hexaware के पिछले प्रमोटर, Baring Private Equity Asia ने 2020 में कंपनी को डीलिस्ट किया था. लगभग एक साल बाद, अक्टूबर 2021 में Carlyle Group ने Baring Private Equity Asia की हिस्सेदारी खरीदी.
सितंबर 2024 को समाप्त नौ महीनों के लिए, कंपनी का शुद्ध लाभ 853.3 करोड़ रुपये और राजस्व 8,820 करोड़ रुपये था.
कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, HSBC सिक्योरिटीज़ एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और IIFL सिक्योरिटीज़ लिमिटेड कंपनी के IPO को मैनेज करने के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 10, 2025, 12:25 ISThomebusinessHexaware Technologies IPO: दो दिन बाद लॉन्च, क्या चल रहा GMP? जानिए
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News