2025 में इन 4 स्टॉक्स पर रखें नजर, सीनियर एनालिस्ट ने एक अनूठे फॉर्मूले से की इनकी पहचान

spot_img

Must Read

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजारों ने हालिया सीजफायर घोषणाओं के बाद जोरदार रैली दिखाई है. सेंसेक्स और निफ्टी की तेज चाल के बीच अब छोटे निवेशकों की नजर उन स्टॉक्स पर है जो न सिर्फ तेजी दिखा रहे हैं, बल्कि लॉन्ग टर्म में तगड़ा रिटर्न भी दे सकते हैं. ट्रेडर्स जहां छोटी मुनाफावसूली पर फोकस करते हैं, वहीं समझदार निवेशक ऐसे सेटअप्स की तलाश में रहते हैं जो हफ्तों या महीनों तक रिटर्न दे सकें.

इसी क्रम में एक रणनीति उभरकर सामने आ रही है—Heikin Ashi Multi-Time Frame सेटअप, जो तकनीकी विश्लेषण के लिहाज से तेजी के बेहद विश्वसनीय संकेत देता है. जब मासिक, साप्ताहिक और दैनिक चार्ट्स पर एकसाथ बुलिश Heikin Ashi कैंडल (Open = Low) दिखाई दे, तो यह एकदम स्पष्ट संकेत होता है कि स्टॉक में मजबूत तेजी का ट्रेंड बन रहा है.

इस सेटअप के आधार पर चार माइक्रोकैप स्टॉक्स उभर कर सामने आए हैं, जिनमें तकनीकी संकेत मौजूदा स्तरों से बड़ा उछाल दिखा रहे हैं. यह 4 स्टॉक्स डिफाइनएज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट ब्रजेश भाटिया द्वारा सुझाए गए हैं.

चॉइस इंटरनेशनल

फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर की यह कंपनी इन्वेस्टमेंट बैंकिंग से लेकर म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन और रिटेल ब्रोकिंग जैसी सेवाएं देती है. Heikin Ashi चार्ट्स पर तीनों टाइम फ्रेम्स—मंथली, वीकली और डेली—पर साफ तेजी का पैटर्न दिख रहा है. इससे संकेत मिलता है कि स्टॉक एक नए अपट्रेंड की शुरुआत में है.

इंडिया ग्लाइकॉल्स

ग्रीन केमिकल्स बनाने वाली इस अनोखी कंपनी ने आठ महीने की कंसोलिडेशन के बाद फिर से चार्ट्स पर बुलिश मोमेंटम दिखाना शुरू किया है. मंथली चार्ट पर मजबूत Heikin Ashi कैंडल दिखाई दी है, जबकि साप्ताहिक और दैनिक चार्ट भी तेजी की पुष्टि कर रहे हैं. इसके फंडामेंटल्स भी मजबूत हैं, जिससे लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावना बनती है.

केआरबीएल (KRBL)

इंडिया गेट ब्रांड के लिए मशहूर केआरबीएल दुनिया की सबसे बड़ी बासमती राइस निर्यातक कंपनियों में से एक है. हालिया करेक्शन के बाद स्टॉक अब मंथली चार्ट पर Doji और गिरती कैंडल्स से एक बुलिश कैंडल में बदल रहा है, जो रिवर्सल का पहला संकेत हो सकता है. साथ ही, वीकली और डेली चार्ट्स भी तेजी की ओर इशारा कर रहे हैं.

नजारा टेक्नोलॉजीज

गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया सेक्टर की यह कंपनी अब डिजिटल युग की बड़ी कहानी बनने जा रही है. नजारा ने Nodwin Gaming और Sportskeeda जैसे प्लेटफॉर्म में निवेश कर के खुद को गेमिंग ईकोसिस्टम में मज़बूती से स्थापित किया है. आठ महीने की कंसोलिडेशन के बाद मंथली चार्ट पर बुलिश Pennant पैटर्न से ब्रेकआउट हुआ है. अब Heikin Ashi चार्ट्स पर तेजी का सीधा संकेत दिख रहा है.

निवेशकों के लिए क्या संदेश?

इन स्टॉक्स की खासियत है—छोटी मार्केट कैप, ऊंची ग्रोथ की संभावना और अब तकनीकी चार्ट्स पर तेजी का संकेत. हालांकि माइक्रोकैप स्टॉक्स में रिस्क भी ज्यादा होता है, लेकिन सही रणनीति और रिस्क मैनेजमेंट के साथ ये स्टॉक्स आने वाले महीनों में मल्टीबैगर रिटर्न दे सकते हैं.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -