Agency:News18HindiLast Updated:January 27, 2025, 19:15 ISTHeidelbergCement India Ltd Share Price: गिरते बाजार में सोमवार को हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड के शेयर फोकस में रहे. कारोबार के अंत में नायका के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर4.79 फीसदी तेजी के साथ 225.35 रुपय…और पढ़ेंसीमेंट कंपनी के शेयरों में जोरदार उछालHeidelbergCement India Ltd Share Price: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार (27 जनवरी) को भारी गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई का सेंसेक्स 824.29 अंक यानी 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 75,366.17 अंकों पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 263.05 अंक यानी 1.14 फीसदी टूटकर 22,829.15 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में आई इस बड़ी गिरावट के बीच सीमेंट कंपनी हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड (HeidelbergCement India Ltd) के शेयरों में तेजी देखी गई.
सोमवार को हीडलबर्गसीमेंट इंडिया के शेयरों में करीब 13 फीसदी की तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर 219.20 रुपये के लेवल पर खुला था. कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 242 रुपये के इंट्राडे हाई लेवल पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में बीएसई पर कंपनी के शेयर 4.79 फीसदी तेजी के साथ 225.35 रुपये के लेवल पर बंद हुआ.
अल्ट्राटेक सीमेंट की हो सकती है हीडलबर्ग सीमेंटऐसी चर्चा है कि आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट, हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड को खरीद सकती है. डील के लिए अल्ट्राटेक, हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया की पेरेंट कंपनी जर्मनी की हीडलबर्ग के साथ बातचीत कर रही है. हाल ही में आदित्य बिड़ला ग्रुप के टॉप अधिकारियों ने हीडलबर्ग के ग्लोबल मैनेजमेंट से मुलाकात की है. हीडलबर्ग के पास इसके भारतीय कारोबार में 69.39 फीसदी हिस्सेदारी है.
5106 रुपये है हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया का मार्केट कैपनायका के शेयर का बीएसई पर 52 वीक हाई 257.85 रुपये है जबकि इसका 52 वीक लो 189.65 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 5106 करोड़ रुपये है.
हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया शेयर प्राइस हिस्ट्रीहीडलबर्ग सीमेंट इंडिया के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो बीते एक हफ्ते में 5.13 फीसदी की तेजी आई है. इसने बीते एक महीने में 6.27 फीसदी रिटर्न दिया है. बीते 3 महीने में 3.49 फीसदी मजबूती आई है. इस साल अब तक 8.34 फीसदी रिटर्न दिया है. इन शेयरों ने 3 साल में 1.88 फीसदीव रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 27, 2025, 19:09 ISThomebusinessगोता लगाते बाजार में भी सीमेंट कंपनी के शेयर ने किया कमाल, 13 फीसदी उछला
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News