2000 या 2500 रुपये, कहां तक जाएगा एचडीएफसी बैंक के शेयर का भाव, जानिए

Must Read

HDFC Bank Share Target Price 2025: शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है और इसका असर अममून सभी शेयरों पर देखने को मिल रहा है, लेकिन एचडीएफसी बैंक का स्टॉक गिरते बाजार में गिरने को तैयार नहीं है. दरअसल, इस शेयर में हर छोटी गिरावट पर खरीदारी आ रही है और शेयर 1800 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है. ऐसे में निवेशकों के मन में यह जानने की इच्छा है कि साल 2025 में यह शेयर किस भाव पर जा सकता है. कई दिग्गज ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी बैंक के शेयरों पर बुलिश हैं. आइये आपको बताते हैं स्टॉक पर अलग-अलग राय क्या है…

HDFC बैंक शेयर अलग-अलग टारगेट प्राइस

47 मार्केट एक्सपर्ट्स ने एचडीएफसी बैंक के शेयरों पर अपनी राय दी है. खास बात है कि इनमें से 40 एक्सपर्ट्स ने स्टॉक पर खरीदी की सलाह दी है, जबकि अन्य सात ने शेयर को “होल्ड” करने को कहा है.

-इन 47 एक्सपर्ट्स ने एचडीएफसी बैंक के शेयरों पर टारगेट प्राइस 1800 रुपये से लेकर 2,550 रुपये तक दिया है.

-बीएनपी पारिबा ने एचडीएफसी बैंक पर सबसे बड़ा टारगेट प्राइस दिया है. इस ब्रोकरेज फर्म ने शेयरों पर ₹2,550 का लक्ष्य दिया है. यह भाव अगले 12 महीनों में देखने को मिल सकते हैं.

-कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी रिपोर्ट में एचडीएफसी बैंक के शेयर पर 1900 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदी की राय दी है.

-वहीं, ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग ने भी अपनी रिपोर्ट में एचडीएफसी के शेयरों पर 1900 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.

-ब्रोकरेज फर्म निर्मल बंग ने कहा कि हायर डिपॉजिट ग्रोथ से निकट अवधि में नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) वृद्धि पर असर पड़ने की संभावना है. इससे एचडीएफसी बैंक की एसेट क्वालिटी में और सुधार होगा और यह बैंक के लिए पॉजिटिव होगा. निर्मल बंग ने एचडीएफसी बैंक पर 2000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज फर्म की अपनी राय है, निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Tags: Business news, Hdfc bank, Multibagger stockFIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 12:59 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -