ब्रेकआउट पर जहां खूब खरीदा जा रहा HDFC बैंक, वहीं कोई बड़ा आदमी बेच गया 392 करोड़ के 21 लाख शेयर

Must Read

HDFC Bank block deal: एचडीएफसी बैंक का शेयर फिलहाल एक ऐसे ब्रेकआउट पर है, जहां पर लोग इसे भर-भरकर खरीद रहे हैं. टेक्निकल पैटर्न पर एक लम्बे कंसोलिडेशन के बाद इस शेयर ने अच्छी वॉल्यूम के साथ एक ब्रेकआउट दिया है. ब्रेकआउट पर आमतौर पर लोग शेयर खरीदते हैं, मगर इसी ब्रेकआउट पर कोई बड़ा आदमी 21.7 लाख शेयर बेचकर निकल गया है. उसके शेयरों की वैल्यू 392 करोड़ रुपये की है.

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 3 दिसंबर (मंगलवार) को देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक के शेयरों में एक ब्लॉक डील हुई है. इस डील में किसी ने 329 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. अभी यह जानकारी बाहर नहीं आई है कि बेचने वाला कौन है और किसने खरीदे हैं. बता दें कि आज यह शेयर गैपअप खुला और 11:35 बजे तक 1.60 फीसदी बढ़त के साथ 1,833 रुपये के आसपास ट्रेड हो रहा था. इसी बढ़त के साथ एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 14 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है.

बता दें कि पिछले एक साल में शेयर में करीब 14 प्रतिशत की तेजी आई है, जो बेंचमार्क एनएसई निफ्टी 50 से कम है. निफ्टी इस दौरान करीब 18 प्रतिशत बढ़ा है. 28 नवंबर को इंट्राडे ट्रेड के दौरान बैंक का बाजार पूंजीकरण पहली बार 14 लाख करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया था. हालांकि, बाद में शेयर 1,800 रुपये से नीचे आ गया और अपनी स्थिति खो दी. आज एक बार फिर से मार्केट कैप अचीव कर लिया है.

MSCI रिबैलेंसिंग से उछला था शेयरइससे पहले, 25 नवंबर को एमएससीआई (MSCI) नवंबर रीबैलेंसिंग के बाद जबरदस्त ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ एचडीएफसी बैंक में तगड़ी खरीदारी देखने को मिली थी. इसी के बूते बैंक का शेयर 1800 रुपये के मार्क को पार कर गया था. उस दिन एनएसई और बीएसई में एचडीएफसी बैंक के 21.5 करोड़ से अधिक शेयरों की खरीद-बेच हुई. MSCI रीबैलेंसिंग से इस स्टॉक में 1.88 बिलियन डॉलर का पैसिव इन्फलो होने का अनुमान था, जिसने इसके मजबूत प्रदर्शन में योगदान दिया.
Tags: Hdfc bank, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 11:55 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -