Last Updated:May 02, 2025, 15:36 ISTMultibagger Stock: रेलवे से बड़े ऑर्डर मिलने के बाद एचबीएल इंजीनियरिंग के शेयरों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई. कंपनी के शेयरों का भाव 500 रुपये के पार पहुंच गया.इस शेयर को खरीदने की मची लूटMultibagger Stock: एचबीएल इंजीनियरिंग (HBL Engineering Ltd.) के शेयर शुक्रवार (2 मई) को फोतस में रहे. कारोबार के दौरान शेयर का भाव 500 रुपये के पार जा पहुंचा. कंपनी के शेयरों में यह तेजी रेलवे से मिले एक बड़े ऑर्डर के बाद आई. दरअसल, कंपनी को रेलवे से 48 स्टेशनों पर कवच सिस्टम लागू करने के लिए 145.83 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. पश्चिम रेलवे से मिले इस ऑर्डर को 730 दिनों में पूरा करना है.
एचबीएल इंजीनियरिंग के शेयर की कीमत 30 अप्रैल, 2020 को 13 रुपये थी. अब इसका भाव 504.30 रुपये तक पहुंच गया. इस तरह निवेशकों को इस कंपनी ने 5 साल में 3700 फीसदी रिटर्न दिया. इसका मतलब है कि अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी, तो निवेश 38 रुपये हो गया होगा.
1,3640 करोड़ रुपये है कंपनी का मार्केट कैपशेयरों का बीएसई पर 52 वीक का हाई प्राइस 768.65 रुपये है. वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 404.30 रुपये है. इस कंपनी का मार्केट कैप 1,3640 करोड़ रुपये है.
(डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,Delhihomebusinessरेलवे से मिला ₹146 करोड़ का ऑर्डर, 5 साल में 3700% उछला कंपनी का शेयर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News