5 साल में 28000% का रिटर्न, बैठे-बैठे बना दिए कई करोड़पति, कीमत 50 रुपये से भी कम

0
15
5 साल में 28000% का रिटर्न, बैठे-बैठे बना दिए कई करोड़पति, कीमत 50 रुपये से भी कम

Last Updated:March 26, 2025, 18:09 ISTहजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों ने 5 साल में 28733% रिटर्न दिया है, जिससे कई निवेशक करोड़पति बने हैं. कंपनी ने 10,77,000 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं. वर्तमान में शेयर की कीमत 43.25 रुपये है और कंपनी का मार्केट…और पढ़ें2 साल में 400 परसेंट बढ़ा है यह शेयर.हाइलाइट्सहजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयर 5 साल में 28733% बढ़े.कंपनी का मार्केट कैप 946 करोड़ रुपये है.शेयर BSE पर सूचीबद्ध हैं.नई दिल्ली. 3 साल में कोई शेयर अगर 1700 परसेंट से ज्यादा चढ़ जाए तो तय है कि उसके कई निवेशक करोड़पति बन गए होंगे. आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं. यह शेयर 2 साल में 400 परसेंट से ज्यादा और 3 साल में 1726 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. हम आपको हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों के बारे में बता रहे हैं. यह शेयर 2 साल में 406 परसेंट और 3 साल में 1726 परसेंट की तेजी के साथ मल्टीबैगर साबित हुआ. वहीं, 5 साल में यह शेयर 28733 परसेंट बढ़ा है. अब कंपनी ने ऐलान किया है कि वह वॉरंट्स को इक्विटी शेयरों में बदलने जा रही है.

आज इस कंपनी के शेयर करीब 5 फीसदी की गिरावट के साथ 43.25 रुपये पर बंद हुए हैं. ईटी की एक खबर के अनुसार, कंपनी ने कहा है कि 10,77,000 इक्विटी शेयर आवंटित करने की मंजूरी दी गई है, जिनकी फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर और इश्यू प्राइस ₹30 प्रति शेयर है. ये शेयर 1,07,700 वारंट्स के बदले जारी किए गए हैं, जो ₹300 प्रति वारंट के इश्यू प्राइस पर जारी किए गए थे. हालांकि, ये आवंटन शेयरों के सब-डिविजन (विभाजन) के बाद हुआ है, जहां 1 इक्विटी शेयर (₹10 फेस वैल्यू) को 10 इक्विटी शेयरों (₹1 फेस वैल्यू) में बदला गया. ये शेयर नॉन प्रमोटर श्रेणी के लोगों को प्रेफेरेंशियल बेसिस पर जारी किए गए हैं.

क्या करती है कंपनी?​हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (HMPL) एक मुंबई स्थित कंपनी है जो भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के क्षेत्र में सक्रिय है. कंपनी ने हाल के वर्षों में महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं सफलतापूर्वक पूरी की हैं, जो EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन) और HAM (हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल) मॉडल्स पर आधारित हैं. ​वर्तमान में, हज़ूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सूचीबद्ध हैं, और कंपनी की बाजार पूंजीकरण लगभग ₹946 करोड़ है.

कंपनी की वित्तीय स्थितिहजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स का मार्केट कैप 946 करोड़ रुपये है. जारी वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर दोगुना बढ़कर 166 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, प्रॉफिट में घटकर मात्र 3 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी के 60 फीसदी से अधिक शेयर खुदरा निवेशकों के पास हैं. वहीं, प्रमोटर्स के पास करीब 20 फीसदी की हिस्सेदारी है. बाकी लगभग 20 फीसदी विदेशी संस्थानों के पास है.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 26, 2025, 18:09 ISThomebusiness5 साल में 28000% का रिटर्न, बैठे-बैठे बना दिए कई करोड़पति, कीमत ₹50 से भी कम

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here