Last Updated:February 12, 2025, 17:46 ISTHAL ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 14% बढ़त के साथ 1432 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया और 25 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया. कंपनी के चेयरमैन को वायुसेना प्रमुख से फटकार मिली थी. शेयरों…और पढ़ेंएचएएल में भारत सरकार की 72 फीसदी हिस्सेदारी है. हाइलाइट्सHAL ने 25 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया.कंपनी का नेट प्रॉफिट 14% बढ़कर 1432 करोड़ रुपये हुआ.शेयरधारकों को 14 मार्च को डिविडेंड का भुगतान होगा.नई दिल्ली. भारत सरकार की एयरोस्पेस एवं डिफेंस कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अपने निवेशकों के लिए 25 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने आज वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के लिए नतीजे जारी किए हैं. इस कर्जमुक्त कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 1253 करोड़ रुपये से 1432 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 6061 करोड़ रुपये से 15 फीसदी बढ़कर 6,957 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
कंपनी ने जारी वित्त वर्ष के लिए पहला अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. एचएएल हर शेयर पर 25 रुपये का डिविडेंड देगी. यानी कंपनी लाभांश पर कुल 1600 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. बता दें कि इसमें से 1200 करोड़ रुपये अकेले सरकार को जाएंगे क्योंकि कंपनी में उसकी हिस्सेदारी करीब 72 फीसदी है. जो निवेशक कंपनी से डिविडेंड लेना चाहते हैं उन्हें 18 फरवरी (रिकॉर्ड डेट) से पहले इसमें निवेश करना होगा. 14 मार्च को शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा.
शेयरों की स्थितिकंपनी के शेयरों में आज गिरावट ही देखी गई. एनएसई पर इसके शेयर 1.33 फीसदी की गिरावट के साथ 3601 रुपये पर बंद हुए. पिछले एक महीने में यह शेयर करीब 4 फीसदी और 6 महीने में 23 फीसदी से ज्यादा गिरा है.
कंपनी के चेयरमैन को पड़ी फटकार11 फरवरी को एचएएल के चेयरमैन डीके सुनील व कंपनी के कुछ अन्य अधिकारियों को वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह के कड़े शब्दों का सामना करना पड़ा. दरअसल, ये सभी लोग एयरो इंडिया-2025 में मिले थे जहां सिंह ने कहा कि उनके फरवरी में 11 तेजस एमके1ए का वादा किया गया था लेकिन अभी तक 1 भी फाइटर जेट तैयार नहीं है. वायुसेना प्रमुख ने आगे कहा, “मुझे नहीं लगता की एचएएल अभी मिशन मोड में है.”
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 12, 2025, 17:46 ISThomebusinessसरकारी कंपनी देगी डिविडेंड, कल चेयरमैन को पड़ी थी वायुसेना प्रमुख से फटकार
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News