इस भारतीय स्टॉक में इंटरनेशनल बैंक ने डाले ₹401 करोड़ , शेयरों में तूफानी तेजी

0
10
इस भारतीय स्टॉक में इंटरनेशनल बैंक ने डाले ₹401 करोड़ , शेयरों में तूफानी तेजी

Last Updated:February 19, 2025, 21:56 ISTगोल्डमैन सैक्स ने बीएसई में ₹401 करोड़ का निवेश किया, जिससे बीएसई के शेयर 8.14% बढ़कर ₹5,608.50 पर बंद हुए. बीएसई का Q3 FY25 नेट प्रॉफिट ₹220 करोड़ पहुंचा.आज बीएसई का शेयर 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ.हाइलाइट्सगोल्डमैन सैक्स ने बीएसई में ₹401 करोड़ का निवेश किया.बीएसई के शेयर 8.14% बढ़कर ₹5,608.50 पर बंद हुए.बीएसई का Q3 FY25 नेट प्रॉफिट ₹220 करोड़ पहुंचा.नई दिल्ली. ग्लोबल बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज दिग्गज गोल्डमैन सैक्स ने भारत के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) में बड़ा निवेश किया है. 19 फरवरी 2025 को खुले बाजार से इस निवेश कंपनी ने ₹401 करोड़ में बीएसई के शेयर खरीदे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के Bulk डील डेटा के मुताबिक, गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) ने बीएसई के 7.28 लाख शेयर खरीदे. यह सौदा ₹5,504.42 प्रति शेयर की औसत कीमत पर हुआ. हालांकि, बीएसई के इन शेयरों को बेचने वाले निवेशकों की जानकारी सामने नहीं आई है.

डील के बाद बुधवार को बीएसई के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. NSE पर यह 8.14% उछलकर ₹5,608.50 प्रति शेयर पर बंद हुआ. बीएसई ने हाल ही में अपनी तीसरी तिमाही (Q3 FY25) के वित्तीय नतीजे जारी किए थे, जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट दोगुना होकर ₹220 करोड़ पहुंच गया. पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹108.2 करोड़ था.

कंपनी की वित्तीय स्थितिकंपनी की तिमाही आय (Revenue) रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचकर ₹835.4 करोड़ रही, जो कि पिछले साल की ₹431.4 करोड़ की तुलना में 94% की बढ़ोतरी दर्शाता है. इस तिमाही में बीएसई का औसत दैनिक टर्नओवर ₹6,800 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹6,643 करोड़ था. डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी BSE ने शानदार प्रदर्शन किया, जहां डेली प्रीमियम टर्नओवर ₹8,758 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹2,550 करोड़ था. BSE के MD और CEO सुंदररमन रामामूर्ति ने कहा, “2024 में हमने बिजनेस और रेगुलेटरी चुनौतियों के बावजूद नए प्रोडक्ट्स और मार्केट एन्हांसमेंट पर फोकस बनाए रखा. इससे हमारी रणनीतिक स्थिति मजबूत हुई है.”

बाजार में मजबूत स्थितिगोल्डमैन सैक्स जैसी बड़ी वैश्विक फर्म का बीएसई में निवेश दर्शाता है कि भारतीय स्टॉक मार्केट में विदेशी निवेशकों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है. साथ ही, बीएसई की मजबूत वित्तीय स्थिति और ग्रोथ ट्रेंड इसे बाजार में और मजबूती प्रदान कर रही है.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 19, 2025, 21:56 ISThomebusinessइस भारतीय स्टॉक में इंटरनेशनल बैंक ने डाले ₹401 करोड़ , शेयरों में तूफानी तेजी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here