Last Updated:March 29, 2025, 03:01 ISTगोल्डमैन सैक्स ने HAL और Zomato में 281 करोड़ रुपये का निवेश किया. HAL के शेयर बढ़े जबकि Zomato के शेयर गिरे. काडेंसा कैपिटल ने अपनी हिस्सेदारी बेची.इन्वेस्टमेंट फर्म ने कुल 281 करोड़ रुपये का किया है निवेश.हाइलाइट्सगोल्डमैन सैक्स ने HAL और Zomato में 281 करोड़ रुपये का निवेश किया.HAL के शेयर बढ़े, जबकि Zomato के शेयर गिरे.काडेंसा कैपिटल ने अपनी हिस्सेदारी बेची.नई दिल्ली. बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज की दिग्गज कंपनी गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने शुक्रवार को खुले बाजार (open market) में बड़ा निवेश किया. कंपनी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और Zomato के शेयर खरीदते हुए कुल 281 करोड़ रुपये का सौदा किया.
बीएसई के ब्लॉक डील डेटा के अनुसार, गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) ने HAL के 3.85 लाख शेयर खरीदे. इसके अलावा, अमेरिकी निवेश कंपनी ने Zomato के 60.07 लाख शेयर भी खरीदे. शेयरों की यह खरीद 199.5 रुपये से 4,176.25 रुपये प्रति शेयर की रेंज में हुई, जिससे कुल डील वैल्यू 280.96 करोड़ रुपये पहुंच गई.
किसने बेचे शेयर?हॉन्गकॉन्ग की एसेट मैनेजमेंट फर्म काडेंसा कैपिटल (Kadensa Capital) ने इस डील में अपनी हिस्सेदारी बेची. काडेंसा मास्टर फंड (Kadensa Master Fund) ने HAL और Zomato में उतनी ही संख्या में शेयर बेचे, जितने गोल्डमैन सैक्स ने खरीदे.
स्टॉक प्राइस पर असरशुक्रवार को HAL के शेयर हल्की बढ़त के साथ 4,176 रुपये पर बंद हुए, जबकि Zomato के शेयरों में 2.07% की गिरावट आई और यह 201.50 रुपये पर बंद हुए.
क्या है गोल्डमैन सैक्स?गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) अमेरिका की एक प्रमुख इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है, जिसकी स्थापना 1869 में हुई थी. यह ग्लोबल मार्केट में मर्जर और एक्विजिशन, एसेट मैनेजमेंट, ट्रेडिंग, इक्विटी और डेरिवेटिव्स जैसी सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी दुनियाभर में हाई-नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स, संस्थागत निवेशकों और सरकारी संस्थाओं को फाइनेंशियल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है. सिंगापुर, भारत, यूरोप और अन्य एशियाई बाजारों में भी इसका मजबूत निवेश पोर्टफोलियो है, जिससे यह एक प्रमुख ग्लोबल फाइनेंशियल प्लेयर बन चुका है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 29, 2025, 03:01 ISThomebusinessगोल्डमैन सैक्स ने झोंका इन 2 कंपनियों में बोरा भरकर पैसा, शेयर बनेंगे रॉकेट?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News