Last Updated:March 25, 2025, 23:39 ISTGoldman Sachs ने Samvardhana Motherson International के 65.48 लाख शेयर 87 करोड़ रुपये में खरीदे, जबकि Kadensa Master Fund ने इतने ही शेयर बेचे. कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹879 करोड़ रहा. इस लेन-देन के बावजूद शेयरों म…और पढ़ेंयह शेयर गोल्डमैन सैक्स द्वारा खरीदे गए हैं.हाइलाइट्सGoldman Sachs ने Samvardhana Motherson के 65.48 लाख शेयर खरीदे.कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹879 करोड़ रहा.Samvardhana Motherson के शेयर 2.13% टूटकर ₹131.15 पर बंद हुए.नई दिल्ली. ऑटो कंपोनेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनी Samvardhana Motherson International के शेयरों में बड़ा लेन-देन देखने को मिला है. अमेरिकी बहुराष्ट्रीय निवेश फर्म Goldman Sachs ने कंपनी के 65.48 लाख शेयर खरीद लिए हैं, जिसकी कुल कीमत 87 करोड़ रुपये रही. यह खरीदारी ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए हुई.
BSE पर उपलब्ध ब्लॉक डील डेटा के मुताबिक, Goldman Sachs (Singapore) Pte ने ये शेयर औसतन ₹132.7 प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे. दूसरी ओर, हॉन्ग-कॉन्ग बेस्ड Kadensa Capital की इकाई Kadensa Master Fund ने ठीक इतने ही शेयर इसी कीमत पर बेच दिए.
शेयर बाजार में गिरावट, लेकिन निवेशकों की दिलचस्पी बरकरारइस लेन-देन के बावजूद मंगलवार को Samvardhana Motherson International के शेयरों में गिरावट देखी गई. BSE पर कंपनी के शेयर 2.13% टूटकर ₹131.15 प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुए. हालांकि, Goldman Sachs जैसी बड़ी निवेश फर्म की दिलचस्पी इस कंपनी में बरकरार है, जिससे आने वाले समय में शेयर में मजबूती देखने को मिल सकती है.
मजबूत तिमाही नतीजेबीते महीने Samvardhana Motherson International ने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए थे. कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹879 करोड़ रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ₹542 करोड़ था. इसके अलावा, कंपनी का कुल रेवेन्यू ₹27,666 करोड़ पर पहुंच गया, जो एक साल पहले ₹25,644 करोड़ था. Goldman Sachs जैसी दिग्गज निवेश कंपनी का Samvardhana Motherson के शेयरों में निवेश करना इस बात का संकेत है कि लॉन्ग टर्म ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत हैं. हालांकि, बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी के शेयर अगले कुछ हफ्तों में किस दिशा में आगे बढ़ते हैं.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 25, 2025, 23:39 ISThomebusinessउड़ेंगे नोएडा की इस कंपनी के शेयर? दिग्गज अमेरिकी बैंक ने बोरा भरकर डाला पैसा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News