Goldiam International Share: जेम्स एंड ज्वेलरी के सेक्टर में काम करने वाली कंपनी गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयर मंगलवार को फोकस में रहे. दरअसल, इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी आई है. कारोबार के अंत में कंपनी के शेयर बीएसई पर 18.68 फीसदी की तेजी के साथ 493.60 रुपये पर बंद हुए हैं. मशहूर निवेशक रमेश दमानी के पास कंपनी के 16 लाख से ज्यादा शेयर हैं.
गोल्डियम इंटरनेशनल के शेयरों ने 5 साल में निवेशकों को मालामाल बना दिया है. 5 साल में शेयर ने 30.39 रुपये से लेकर 493.60 रुपये तक का सफर तय किया है. इस तरह शेयरों में पिछले 5 साल में 1500 फीसदी से ज्यादा उछाल देखने को मिला है. कंपनी के शेयर 10 जनवरी, 2020 को 30.39 रुपये पर थे.
रमेश दमानी के पास 1600000 शेयरमशहूर निवेशक रमेश दमानी का इस शेयर पर बड़ा दांव है. दमानी के पास कंपनी के 16,82,898 यानी 16 लाख से ज्यादा शेयर हैं. दिसंबर 2024 तक के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, कंपनी में दमानी की 1.58 फीसदी हिस्सेदारी है.
5,271 करोड़ रुपये है मार्केट कैपइरेडा का मार्केट कैप 5,271 करोड़ रुपये है. शेयर का 52 वीक हाई 499 रुपये और 52 वीक लो 144.90 रुपये है.
गोल्डियम इंटरनेशनल शेयर प्राइस हिस्ट्रीगोल्डियम इंटरनेशनल के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो बीते एक हफ्ते में 27.69 फीसदी की तेजी आई है. इसने बीते एक महीने में 17.89 फीसदी रिटर्न दिया है. बीते 3 महीने में 58.89 फीसदी मजबूती आई है. इस साल अब तक 27.69 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में इसमें 170.47 फीसदी तेजी आई है. इन शेयरों ने 3 साल में 171.04 फीसदी रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Multibagger stock, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 17:03 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News