Agency:News18HindiLast Updated:February 18, 2025, 17:18 ISTसिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट्स बेचने वाली वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (Godfrey Phillips India) के शेयर इन दिनों फोकस में हैं. बीते 5 दिनों में कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है. ये सिगरेट स्टॉक बनी नोट छापने की मशीन!हाइलाइट्सगॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर 5 दिन में 50% चढ़े.कंपनी को दिसंबर तिमाही में 316 करोड़ का प्रॉफिट हुआ.शेयर ने पिछले एक साल में 168.60% की तेजी दिखाई.नई दिल्ली. गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (Godfrey Phillips India) सिगरेट की दुनिया का जाना माना नाम है. यह कंपनी रेड स्क्वायर, रेड एंड व्हाइट, कैवेंडर्स, स्टेलर और फोकस जैसे ब्रांड नाम से सिगरेट बनाती है. मजबूत तिमाही नतीजों से कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए हैं. गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयर मंगलवार को फोकस में रहे. कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 10 फीसदी तेजी के साथ 7745.75 रुपये पर जा पहुंचे. बीते 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 50 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है.
12 फरवरी, 2025 को कंपनी के शेयर 4960 रुपये के लेवल पर थे जो 18 फरवरी, 2025 को 7700 रुपये के पार जा पहुंचे हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 8480 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 2608.70 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 35,603 करोड़ रुपये है.
कंपनी को 316 करोड़ रुपये का प्रॉफिटचालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 316 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है. सालाना आधार पर कंपनी का प्रॉफिट 48.7 फीसदी बढ़ा है. पिछले साल की समान तिमाही के दौरान कंपनी को 212.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
शेयर में सालभर में 173 फीसदी की तेजीगॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड शेयर एक मल्टीबैगर स्टॉक है. कंपनी के शेयरों ने बीते एक हफ्ते में 33.29 फीसदी रिटर्न दिया है. इसमें बीते एक महीने में 56.24 फीसदी तेजी आई है. बीते 3 महीने में 13.89 फीसदी मजबूती आई है. शेयरों मे इस साल अब तक 31.15 फीसदी तेजी आई है. पिछले एक साल में यह शेयर 168.60 फीसदी चढ़ा है. बीते 3 सालों में इस शेयर ने 544.66 फीसदी रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 18, 2025, 17:06 ISThomebusinessगिरते बाजार में दौड़ा सिगरेट कंपनी के शेयर, 5 दिन में 50 फीसदी चढ़ा भाव
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News