Last Updated:March 16, 2025, 11:23 ISTइस सप्ताह अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दर निर्णय, वैश्विक रुझान और FPI गतिविधियां भारतीय शेयर बाजार की दिशा तय करेंगी. वैश्विक व्यापार की अनिश्चितताएं और अमेरिका में मंदी की आशंका बाजार को प्रभावित कर सकती है…और पढ़ेंपिछले सप्ताह शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ था. हाइलाइट्सअमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दर निर्णय से बाजार प्रभावित होगा.वैश्विक व्यापार की अनिश्चितताएं बाजार पर असर डालेंगी.FPI गतिविधियां भारतीय शेयर बाजार की दिशा तय करेंगी.नई दिल्ली. अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दर पर निर्णय, वैश्विक रुझान, शुल्क से संबंधित घटनाक्रम और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की गतिविधियां इस सप्ताह स्थानीय शेयर बाजार की दिशा तय करेंगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. वृहद आर्थिक आंकड़ों की घोषणा के बीच फरवरी के लिए थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े सोमवार को आएंगे. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक व्यापार को लेकर लगातार अनिश्चितताएं और अमेरिका में मंदी की आशंका स्थानीय बाजार की रफ्तार को प्रभावित कर रही है. यह रुख जारी रहेगा.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, हालिया ‘करेक्शन’ के बाद मूल्यांकन में कमी, साथ ही कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, डॉलर सूचकांक में नरमी और आने वाली तिमाहियों में घरेलू कंपनियों की आमदनी में उछाल की उम्मीद जैसे कारक बाजार के उतार-चढ़ाव पर कुछ अंकुश लगा सकते हैं. हालांकि, मौजूदा व्यापार को लेकर अनिश्चितताएं बरकरार हैं.’’ नायर ने कहा, ‘‘इस सप्ताह चीन के खुदरा बिक्री और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े वहां की आर्थिक वृद्धि दर को लेकर स्पष्ट तस्वीर पेश करेंगे.’’
ये फेक्टर भी होंगे अहमनायर ने कहा कि इसके अलावा निवेशकों की निगाह अमेरिकी के खुदरा बिक्री और उत्पादन के आंकड़ों पर भी रहेगी. साथ ही सप्ताह के दौरान बैंक ऑफ इंग्लैंड भी ब्याज दर को लेकर निर्णय की घोषणा करेगा. इसपर भी सभी की निगाह रहेगी. पिछले सप्ताह वैश्विक व्यापार को लेकर तनाव बढ़ने और अमेरिका में मंदी की आशंका से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई थी.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख- शोध, संपदा प्रबंधन सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘इस सप्ताह, हमारा अनुमान है कि कि बाजार कुछ उतार-चढ़ाव के साथ सीमित दायरे में रहेगा. बाजार की दिशा वैश्विक रुख और अमेरिकी शुल्क नीतियों से तय होगी.’’
पिछले हफ्ते गिरा बाजारपिछले सप्ताह छुट्टियों के कारण कम कारोबारी सत्रों के दौरान बीएसई के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 503.67 अंक या 0.67 प्रतिशत की गिरावट आई. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 155.21 अंक या 0.68 प्रतिशत के नुकसान में रहा.
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, ‘‘निवेशक डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा भारतीय वस्तुओं पर शुल्क लगाए जाने की आशंका और इसके कुल प्रभाव को लेकर चिंतित हैं. ऐसे में कुछ और समय तक नकारात्मक रुख बने रहने की संभावना हैं.’’
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 16, 2025, 11:23 ISThomebusinessMarket Outlook : अमेरिका में होने वाली हलचलों के इशारे पर चलेगा बाजार
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News