नई दिल्ली. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक का भारतीय बाजार में पैसे लगाना अक्सर इस बात का संकेत होता है कि बाजार कुछ समय तो ऊपर जाएगा ही. लेकिन उनका निकलना फिर ठीक उसका उल्टा संकेत भी देता है. पिछले कुछ महीनों में निवेशक ऐसा होते देख चुके हैं. नए साल में ओवरऑल मार्केट में ठीक-ठाक रिटर्न दिया लेकिन इससे बहुत खुश होने की जरूरत नहीं है. दरअसल, विदेशी निवेशक अब भी भारतीय बाजार से रूठे ही दिख रहे हैं. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने भारतीय शेयर बाजारों में 2025 की शुरुआत सतर्कता के साथ की है.
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के डेटा के अनुसार, साल के पहले तीन कारोबारी दिनों में एफपीआई ने भारतीय शेयरों में शुद्ध रूप से ₹4,285 करोड़ की बिकवाली की है. खासकर, 2025 के पहले दिन, ₹5,351 करोड़ की शुद्ध बिकवाली हुई, जो इस साल की सबसे बड़ी एकल-दिवसीय बिकवाली थी.
पिछले साल एफपीआई ने खूब रुलायादिसंबर 2024 के आंकड़ों से पता चलता है कि एफपीआई का शुद्ध निवेश भारतीय शेयर बाजारों में सकारात्मक रहा, जहां ₹15,446 करोड़ का निवेश हुआ. हालांकि, 2024 में एफपीआई निवेश में भारी गिरावट देखी गई. सालाना आधार पर एफपीआई निवेश 99% तक घट गया. इसका मुख्य कारण वैश्विक बाजारों में अमेरिकी अर्थव्यवस्था का दबदबा और अन्य घरेलू चुनौतियां रहीं.
एफपीआई बिकवाली के पीछे प्रमुख कारणअमेरिकी बाजार का दबदबा और भारतीय बाजार की चुनौतियां. अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मजबूती, स्टॉक मार्केट का बेहतर प्रदर्शन और उच्च ब्याज दरों ने निवेशकों को अमेरिकी बॉन्ड और इक्विटी की ओर आकर्षित किया. वहीं, भारतीय बाजार में उच्च वैल्यूएशन, मार्केट कैप-टू-जीडीपी अनुपात का ऊंचा स्तर, धीमी जीडीपी ग्रोथ, कमजोर औद्योगिक उत्पादन और घटते कॉर्पोरेट मुनाफे ने एफपीआई को प्रभावित किया.
आगे की चुनौतियां और संभावनाएंशुरुआती बिकवाली से पता चलता है कि एफपीआई वर्तमान वैश्विक और घरेलू परिस्थितियों को लेकर सतर्क हैं. बाजार की यह अनिश्चितता संकेत देती है कि 2025 भारतीय शेयर बाजारों के लिए एक अस्थिर वर्ष हो सकता है. भारत को विदेशी निवेश बनाए रखने और आर्थिक विकास को मजबूत करने के लिए इन चुनौतियों का समाधान करना होगा.
Tags: Business news, Share marketFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 22:40 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News