अगले सप्ताह खुलेंगे ये 4 बड़े आईपीओ, ये रही हर पब्लिक इश्यू की पूरी डिटेल

Must Read

नई दिल्ली. शेयर बाजार में आईपीओ के लिए अगला सप्ताह व्यस्त रहने वाला है. क्योंकि, इस हफ्ते के दौरान 4 बड़ पब्लिक इश्यू आने वाले हैं. इनमें लीला पैलेस होटल्स एंड रिजॉर्ट्स की ऑपरेशनल कंपनी, श्लॉस बेंगलूर लिमिटेड और एजिस वोपैक टर्मिनल्स के आईपीओ शामिल हैं. इन आईपीओ से सामूहिक रूप से 6,600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटने की उम्मीद है. सप्ताह के दौरान जिन दो अन्य कंपनियों के आईपीओ आने हैं उनमें प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स और स्कोडा ट्यूब्स शामिल हैं. इसके अलावा 28 मई को बोराना वीव्स और 29 मई को बेलराइज इंडस्ट्रीज के शेयर सूचीबद्ध होंगे. कुल मिलाकर 2025 में आईपीओ का बाजार सुस्त रहा है और अभी तक सिर्फ 12 कंपनियां शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुई हैं. वैश्विक और घरेलू कारकों की वजह से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव से आईपीओ बाजार में सुस्ती रही है.

इससे पहले 2024 में कंपनियों ने 91 आईपीओ के जरिये सामूहिक रूप से 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं. एक्सिस कैपिटल की आईपीओ बाजार पर सूचना के अनुसार, मई, 2025 तक 57 कंपनियों को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से आईपीओ के लिए अंतिम निष्कर्ष मिला है. वहीं 74 अन्य कंपनियां नियामक से अंतिम निष्कर्ष का इंतजार कर रही हैं.

इन पब्लिक इश्यू पर रहेगी सबकी नजर

-सप्ताह के दौरान जो आईपीओ आने हैं उनमें श्लॉस बेंगलूर का पब्लिक 3,500 करोड़ रुपये का है. इस आईपीओ में 2,500 करोड़ रुपये का नया निर्गम और प्रवर्तक प्रोजेक्ट बैलेट बेंगलूर होल्डिंग्स (डीआईएफसी) प्राइवेट लिमिटेड की 1,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 413-435 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. यह आईपीओ 26 मई को खुलकर 28 मई को बंद होगा.

-एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड की सब्सिडरी कंपनी एजिस वोपैक टर्मिनल्स का लक्ष्य आईपीओ के तहत नए शेयर जारी कर 2,800 करोड़ रुपये जुटाने का है.

-इसमें से 2,016 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कंपनी कर्ज के भुगतान के लिए करेगी. इस आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 223 से 235 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. कंपनी का आईपीओ 26 मई को खुलकर 28 मई को बंद होगा.

-स्टेनलेस स्टील ट्यूब और पाइप विनिर्माता स्कोडा ट्यूब्स का आईपीओ पूरी तरह से 220 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों पर आधारित है. इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है. यह आईपीओ 28 मई को खुलकर 30 मई को बंद होगा. एंकर निवेशक 27 मई को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. गुजरात की इस कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 130-140 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

एकीकृत बिजली समाधान कंपनी प्रोस्टार्म इन्फो सिस्टम्स का आईपीओ में बुक-बिल्डिंग मार्ग से 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 1.6 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया निर्गम है. कंपनी का 168 करोड़ रुपये का यह निर्गम 27 मई को खुलकर 29 मई को बंद होगा. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 95-105 रुपये प्रति शेयर है. इन चारों कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -