अचानक पलटा विदेशी निवेशकों का मूड, खरीदते-खरीदते शुरू कर दिया बेचना, क्या रही वजह?

Must Read

नई दिल्ली. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने भारतीय शेयर बाजार में अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है. दिसंबर के पहले 15 दिन में FPIs ने सेकेंडरी बाजार में लगभग $1.7 अरब का निवेश किया, लेकिन दूसरे हिस्से में $1.77 अरब की बिकवाली की.

दिसंबर में सेकेंडरी बाजार में भले ही कुल $70.17 मिलियन की बिकवाली हुई हो, लेकिन प्राथमिक बाजार में FPIs ने $2.04 अरब का निवेश किया. प्राथमिक बाजार में निवेश की मजबूती का श्रेय IPO की आकर्षक वैल्यूएशन और भारत की विकास गाथा से मेल खाते अवसरों को दिया जा रहा है.

बाजार में गिरावट और IPO का प्रदर्शनसेंसेक्स और निफ्टी में दिसंबर के दौरान 2% की गिरावट दर्ज की गई.मिडकैप सूचकांक में 0.7% की बढ़त और स्मॉलकैप में 0.7% की गिरावट देखी गई.इस दौरान, 17 IPOs के जरिए ₹25,700 करोड़ जुटाए गए, जबकि SME सेगमेंट में 15 IPOs ने लगभग ₹580 करोड़ का निवेश आकर्षित किया.

विशेषज्ञों की राय

अपूर्वा शेठ (SAMCO सिक्योरिटीज)अमेरिका में फेडरल रिजर्व द्वारा 2025 में सीमित दर कटौती (50 बेसिस पॉइंट्स) की संभावना ने बॉन्ड यील्ड को ऊंचा रखा है.FPIs भारतीय बाजार में तभी रुचि दिखाएंगे जब वैल्यूएशन और अधिक आकर्षक होंगे.

प्रशांत तापसे (मेहता इक्विटीज)बाजार की दिशा 2025 की दूसरी छमाही में साफ होगी, जब भारतीय अर्थव्यवस्था में विकास दर और कंपनियों के तिमाही नतीजे स्पष्ट होंगे.बजट पूर्व उम्मीदें, RBI की ब्याज दर नीति, और ट्रम्प युग की टैरिफ नीति जैसे कारक बाजार को प्रभावित कर सकते हैं.

जतिन कैथावलप्पिल (चॉइस ब्रोकिंग)मजबूत IPO और उचित वैल्यूएशन से FPIs की प्राथमिक बाजार में रुचि बनी रहेगी.भारत की स्थिर अर्थव्यवस्था और बढ़ती विकास दर वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करती रहेगी.

2025 में FPI रणनीतिविशेषज्ञों का मानना है कि FPIs 2025 की दूसरी छमाही में भारतीय बाजारों में वापसी कर सकते हैं. GDP वृद्धि, स्थिर मुद्रास्फीति, और संभावित ब्याज दर कटौती भारत को निवेश के लिए आकर्षक बनाती है.

(Disclaimer: यहां लेख सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Share marketFIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 17:32 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -