Last Updated:March 14, 2025, 10:39 ISTविदेशी निवेशकों ने 792 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू निवेशकों ने 1,723 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. बाजार में गिरावट का कारण वैश्विक अनिश्चितताएं हैं.13 मार्च को घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.हाइलाइट्सविदेशी निवेशकों ने 792 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.घरेलू निवेशकों ने 1,723 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण बाजार में गिरावट.नई दिल्ली. विदेशी संस्थागत निवेशक का भारतीय बाजार में भरोसा जम नहीं रहा है. यही कारण है कि वे लगातार भारतीय इक्विटी की बिकवाली की गई है. 13 जनवरी को भी उन्होंने 792 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने (DII) 1,723 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. 13 मार्च के कारोबारी सत्र के दौरान, एफआईआई ने 11,601 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 12,394 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. डीआईआई ने 10,032 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 8,308 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस साल अब तक, एफआईआई 1.64 लाख करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध विक्रेता रहे हैं, जबकि डीआईआई ने 1.77 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.
इक्विटी मार्केट की बात करें तो 13 मार्च को घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. वैश्विक बाजारों में अनिश्चितताओं ने भारत और अमेरिका के नरम महंगाई आंकड़ों की अच्छी खबर को दबा दिया. ऑटोमोबाइल और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई, जिससे निफ्टी और सेंसेक्स पर दबाव बढ़ा. आज, शुक्रवार को होली के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार बंद हैं.
क्यों गिरा बाजारअमेरिका में महंगाई में आई गिरावट और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते बेंचमार्क इंडेक्स की शुरुआत मजबूत रही. अमेरिका में महंगाई घटने से फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है. घरेलू मोर्चे पर, फरवरी माह की महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक के 4 प्रतिशत लक्ष्य से नीचे आ गई. फरवरी में खुदरा महंगाई दर सात महीने के निम्नतम स्तर 3.61 प्रतिशत पर रही, जो रॉयटर्स के 3.98 प्रतिशत के अनुमान से भी कम है.
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि महंगाई में नरमी और जीडीपी के बेहतर आंकड़े भी निवेशकों की धारणा को मजबूत नहीं कर सके. बाजार में कल बिकवाली का दबाव हावी रहा. यूरोपीय और एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेत और एफआईआई की बिकवाली ने बाजार को प्रभावित किया. निवेशक ट्रंप प्रशासन द्वारा भारतीय वस्तुओं पर संभावित टैरिफ लगाए जाने और उसके प्रभाव को लेकर चिंतित हैं, जिससे बाजार में कुछ समय तक नकारात्मक रुझान और सतर्कता देखी जा सकती है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 14, 2025, 10:39 ISThomebusinessविदेशी निवेशकों का नहीं जम रहा बाजार पर भरोसा, बेच दिए 792 करोड़ के शेयर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News