Last Updated:January 31, 2025, 13:43 ISTStock Market- विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के पोर्टफोलियो पर सभी की नजर रहती है. माना जाता है जब वे बड़े पैमाने पर बिकवाली के बीच किसी स्टॉक में निवेश करते हैं तो यह उस कंपनी की मजबूत बुनियादी स्थिति या संभाव…और पढ़ेंपिछले काफी समय से एफआईआई बिकवाल बने हुए हैं.हाइलाइट्सएफआईआई ने इंडियाबुल्स एंटरप्राइजेज में 17.23% निवेश किया.वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस में एफआईआई की हिस्सेदारी 16.53% है.एफआईआई निवेश कंपनी की मजबूत स्थिति का संकेत हो सकता है.नई दिल्ली. विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) भारतीय शेयर बाजार में बिकवाल बने हुए हैं. जनवरी 2025 की शुरुआत में ही एफआईआई ने भारतीय शेयरों में ₹35,000 करोड़ से अधिक की बिकवाली की. लेकिन, उलटे पैर भाग रहे विदेशी निवेशकों ने कुछ कंपनियां में पैसे भी लगाए हैं. ऐसी ही दो कंपनियों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनमें एफआईआई ने दिसंबर तिमाही में जमकर पैसा लगाया है. ये कंपनियां हैं- इंडियाबुल्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड (IEL) और वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस लिमिटेड (OPOS). इंडियाबुल्स इंटरप्राइजेज में दिसंबर तिमाही में एफआईआई होल्डिंग 17.23 फीसदी थी और ओपीओएस में 16.53%.
विदेशी संस्थागत निवेशकों को ‘मंझे हुए निवेशक’ माना जाता है, जिनके पास व्यापक शोध और वैश्विक बाजार अंतर्दृष्टि होती है. जब वे बड़े पैमाने पर बिकवाली के बीच किसी स्टॉक में निवेश करते हैं तो यह उस कंपनी की मजबूत बुनियादी स्थिति या संभावित रिकवरी का संकेत हो सकता है. साथ ही यह किसी बड़े आर्थिक या सेक्टोरल ट्रेंड का भी संकेत देता है.
इंडियाबुल्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड इंडियाबुल्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड (IEL) कंस्ट्रक्शन उपकरण किराए पर देने और लीजिंग का कारोबार करती है. यह विभिन्न प्रकार की मशीनरी और इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एवं कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनियों को टर्नकी समाधान प्रदान करती है. कंपनी दिसंबर 2022 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इंडियाबुल्स एंटरप्राइजेज में एफआईआई होल्डिंग केवल 0.17 फीसदी थी, जो तीसरी तिमाही यानी दिसंबर क्वार्टर में 17.23 फीसदी हो गई. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह हिस्सेदारी 5.65 फीसदी थी. एसीएम ग्लोबल फंड वीसीसी ने कंपनी में 17.09% की हिस्सेदारी खरीदी.
इंडियाबुल्स एंटरप्राइजेज का शेयर आज एनएसई पर हल्की तेजी के साथ 21 रुपये पर कारोबार कर रहा है. एक महीने में इस शेयर में 7 फीसदी की तेजी आई है जबकि पिछले छह महीनों में इस शेयर की कीमत 75 फीसदी उछली है. पिछले एकसाल में इंडियाबुल्स एंटरप्राइजेज का शेयर 51 फीसदी मजबूत हुआ है.
वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस लिमिटेड (OPOS)वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस लिमिटेड (OPOS) कस्टर लाइफ सर्किल मैनेजमेंट, बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी सेवाओं में विशेषज्ञता रखती है. यह बैंकिंग और फाइनेंस, टेलीकॉम, बीमा, एफएमसीजी, ई-कॉमर्स और रिटेल सहित कई क्षेत्रों को सेवाएं प्रदान करती है.2017 में सूचीबद्ध हुई कंपनी का वर्तमान बाजार पूंजीकरण ₹1,040 करोड़ है. वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस शेयर में एफआईआई ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 13.34 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इस शेयर में एफआईआई होल्डिंग 1.13 फीसदी थी. सितंबर 2024 से दिसंबर 2024 के बीच इसमें बड़ा उछाल देखा गया है.
वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस लिमिटेड शेयर आज यानी 31 जनवरी को एनएसई पर 1.46 फीसदी की तेजी के साथ 54.18 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले एक महीने में यह शेयर करीब एक फीसदी गिरा है. इसी तरह पिछले छह महीनों में वन पॉइट वन सॉल्यूशंस के शेयर की कीमत 22 फीसदी तो एक साल में 13 फीसदी टूटी है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 31, 2025, 13:43 ISThomebusinessउलटे पैर भागते FII ने इन दो शेयरों में क्यों जमकर लगाया पैसा?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News