Last Updated:January 28, 2025, 15:14 ISTMutual Fund Investment- फ्लेक्सी कैप फंड्स ओपन-एंडेड योजनाएं होती हैं, जहां फंड मैनेजर्स को विभिन्न सेक्टर्स और मार्केट कैपिटलाइजेशन में निवेश करने की स्वतंत्रता मिलती है. यह वर्सेटाइल अप्रोच इन्हें निवेशकों के…और पढ़ेंफ्लेक्सी कैप फंड्स ओपन-एंडेड योजनाएं होती हैं.नई दिल्ली. बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच निवेशक ऐसे विकल्प की तलाश में हैं जो जोखिम को संभालते हुए लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न दे सके. विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा समय में फ्लेक्सी कैप फंड्स अपने लचीलेपन और डायवर्सिफिकेशन के कारण निवेशकों के लिए एक आदर्श विकल्प साबित हो सकते हैं. दिसंबर 2024 में फ्लेक्सी कैप फंड्स में 4,730.71 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो निवेशकों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है.
पिछले पांच वर्षों में, टॉप-5 फ्लेक्सी कैप फंड्स ने निवेशकों को 20-30% तक का शानदार रिटर्न दिया है. इनमें क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड (Quant Flexi Cap Fund) ने सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए 30.43% का रिटर्न दिया. सालाना आधार पर, फ्लेक्सी कैप फंड्स का औसत रिटर्न 14% रहा है. पिछले तीन साल में इनका औसत रिटर्न 13% और पांच साल में 16.5% रहा है.
ओपन-एंडेड स्कीमफ्लेक्सी कैप फंड्स ओपन-एंडेड योजनाएं होती हैं, जहां फंड मैनेजर्स को विभिन्न सेक्टर्स और मार्केट कैपिटलाइजेशन में निवेश करने की स्वतंत्रता मिलती है. यह वर्सेटाइल अप्रोच इन्हें निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बनाता है. मार्केट रेगुलेटर सेबी के नियमों के अनुसार, फ्लेक्सी कैप फंड्स को अपने कॉर्पस का कम से कम 65% हिस्सा इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करना अनिवार्य है. इन फंड्स की खासियत यह है कि ये लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप कंपनियों में बिना किसी सीमा के निवेश कर सकते हैं.
फ्लेक्सी कैप फंड्स के फायदे
डायवर्सिफिकेशन: ये फंड्स विभिन्न सेक्टर्स और कंपनियों में निवेश करके जोखिम को कम करते हैं.
लचीलापन: फंड मैनेजर्स को लार्ज, मिड और स्मॉल-कैप कंपनियों में निवेश की पूरी स्वतंत्रता होती है.
डायनेमिक एसेट एलोकेशन: बाजार की स्थिति के अनुसार फंड मैनेजर्स विभिन्न कैटेगरी में निवेश का संतुलन बना सकते हैं.
पेशेवर प्रबंधन: निवेशकों को अनुभवी फंड मैनेजर्स के ज्ञान और अनुभव का लाभ मिलता है.
मौजूदा बाजार में फ्लेक्सी कैप फंड्स क्यों बेहतर हैं?मनीफ्रंट के सीईओ मोहित गंग के अनुसार, मौजूदा बाजार की अनिश्चितता को देखते हुए, फ्लेक्सी कैप फंड्स एक बेहतर विकल्प हैं. ये फंड्स फंड मैनेजर्स को लार्ज, मिड और स्मॉल-कैप में निवेश की आजादी देते हैं, जिससे वे जोखिम को कम करते हुए बेहतर रिटर्न दे सकते हैं.
टॉप फ्लेक्सी फंड्सक्वांट फ्लेक्सी कैप फंड ने पांच साल में 30.43 फीसदी रिटर्न दिया है. पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड ने इस अवधि में 23.69 फीसदी रिटर्न दिया है. जेएम फ्लेक्सीकैप फंड ने भी पांच साल में शानदार रिटर्न दिया है. इस अवधि में इस फंड का रिटर्न 23.08 फीसदी रिटर्न दिया है. एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड ने 21.96 फीसदी और फ्रैंकलीन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड का सालाना औसत रिटर्न 20.80 फीसदी रिटर्न दिया है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 28, 2025, 15:14 ISThomebusinessहिचकोले खाते बाजार में फ्लेक्सी कैप फंड है निवेश का सही ठिकाना
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News