मिलेगा 28 परसेंट तक मुनाफा? गोल्डमैन सैक्स ने इन 3 बैंकों पर जताया भरोसा

Must Read

Last Updated:April 09, 2025, 03:01 ISTगोल्डमैन सैक्स ने PNB हाउसिंग, एक्सिस बैंक और SBI को अपग्रेड किया है. PNB हाउसिंग में 28%, एक्सिस बैंक में 17% और SBI में 10% रिटर्न की उम्मीद है. गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि इन बैंकों की ग्रोथ और वैल्यूएशन आ…और पढ़ेंहाइलाइट्सगोल्डमैन सैक्स ने PNB हाउसिंग को ‘sell’ से ‘buy’ में अपग्रेड किया.एक्सिस बैंक में 17% तक रिटर्न की संभावना है.SBI की रेटिंग ‘sell’ से ‘neutral’ की गई.नई दिल्ली. अगर आप बैंकिंग या फाइनेंशियल सेक्टर में पैसे लगाने की सोच रहे हैं, तो गोल्डमैन सैक्स की लेटेस्ट रिपोर्ट आपके काम आ सकती है. इस इंटरनेशनल ब्रोकरेज हाउस ने तीन भारतीय कंपनियों – PNB हाउसिंग फाइनेंस, एक्सिस बैंक और SBI – को अपग्रेड कर दिया है और इनमें से एक में तो 28% तक रिटर्न की उम्मीद जताई गई है.

गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि इन कंपनियों की ग्रोथ अब साफ दिख रही है, और वैल्यूएशन भी आकर्षक हो चुका है. लोन ग्रोथ, बेहतर मुनाफा और बैलेंस्ड रिस्क की वजह से ये स्टॉक्स आने वाले समय में अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं.

पीएनबीगोल्डमैन सैक्स ने PNB हाउसिंग फाइनेंस को सीधे ‘sell’ से ‘buy’ रेटिंग में अपग्रेड कर दिया है. फर्म ने इसका टारगेट प्राइस ₹934 से बढ़ाकर ₹1,184 कर दिया है. यानी मौजूदा भाव से इसमें करीब 28.1% तक की तेजी की गुंजाइश है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी की लोन ग्रोथ और मुनाफे की दिशा में स्पष्टता दिख रही है, जिससे निवेशकों को भरोसा बढ़ा है.

एक्सिस बैंकएक्सिस बैंक की रेटिंग भी ‘neutral’ से ‘buy’ कर दी गई है और टारगेट प्राइस ₹1,162 से बढ़ाकर ₹1,288 रखा गया है. यानी इसमें 17% तक रिटर्न की संभावना है. गोल्डमैन सैक्स मानता है कि बैंक के वैल्यूएशन में सुधार होगा और उसकी प्रॉफिट ग्रोथ जल्द ही निचले स्तर से ऊपर उठने लगेगी. इसके अलावा लिक्विडिटी इंफ्यूजन से भी बैंक को फायदा मिल सकता है.

SBIभारतीय स्टेट बैंक की रेटिंग को ‘sell’ से ‘neutral’ किया गया है. टारगेट प्राइस भी ₹806 से बढ़ाकर ₹823 कर दिया गया है, जो कि सोमवार के क्लोजिंग प्राइस से करीब 10% ज्यादा है. रिपोर्ट के मुताबिक, SBI अब वैल्यूएशन के लिहाज से संतुलित स्थिति में है.

मार्केट रुझान क्या कहता है?PNB हाउसिंग के 12 में से 11 एनालिस्ट इसे ‘buy’ रेटिंग दे रहे हैं, जबकि एक्सिस बैंक को 49 में से 42 एनालिस्ट ‘buy’ बता रहे हैं. वहीं SBI को 50 में से 40 एनालिस्ट ‘buy’ की सलाह दे रहे हैं. इससे साफ है कि ब्रोकरेज हाउस इन स्टॉक्स में भविष्य देख रहे हैं.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 09, 2025, 03:01 ISThomebusinessमिलेगा 28 परसेंट तक मुनाफा? गोल्डमैन सैक्स ने इन 3 बैंकों पर जताया भरोसा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -