Last Updated:February 21, 2025, 11:46 ISTFII Selling- फरवरी के पहले दो हफ्तों में FIIs ने वित्तीय सेवाओं, फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) और पूंजीगत वस्तुओं (Capital Goods) सेक्टर के शेयरों में की भारी बिकवाली की है.लगातार बिकवाली के बावजूद, FIIs ने कुछ चुनिंदा सेक्टर्स में निवेश भी किया.हाइलाइट्सफरवरी में FIIs ने वित्तीय सेवाओं, FMCG और पूंजीगत वस्तुओं में भारी बिकवाली की.टेलीकॉम, हेल्थकेयर और आईटी सेक्टर में FIIs ने निवेश किया.वित्त मंत्री ने FIIs की बिकवाली को मुनाफा वसूली बताया.नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) लगातार बिकवाल बने हुए हैं. फरवरी के पहले पखवाड़े में उनके स्वामित्व वाली परिसंपत्तियों का मूल्य (AUC) 11 महीने के निचले स्तर पर आ गया. मध्य फरवरी तक FIIs का AUC ₹64.78 लाख करोड़ तक गिर गया, जो मार्च 2024 के बाद सबसे कम है. यह सितंबर 2024 में ₹77.96 लाख करोड़ के उच्चतम स्तर से ₹13.18 लाख करोड़ की गिरावट दर्शाता है. 2025 की शुरुआत से अब तक FIIs ने भारतीय शेयर बाजार में लगभग ₹1.07 लाख करोड़ मूल्य के शेयर बेच दिए हैं. कुछ सेक्टर्स के शेयर एफआईआई ने ज्यादा बेचे हैं. वहीं, कुछ शेयरों में फरवरी में विदेशी निवेशकों ने पैसा लगाया भी है.
फरवरी के पहले दो हफ्तों में FIIs ने वित्तीय सेवाओं, फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) और पूंजीगत वस्तुओं (Capital Goods) सेक्टर के शेयरों में की भारी बिकवाली की है. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने ₹5,344 करोड़ मूल्य के फाइनेंशियल शेयर 15 फरवरी तक बेच दिए. जनवरी में ₹25,000 करोड़ की बिकवाली एफआईआई ने की थी. इसी तरह एफएमसीजी (FMCG) सेक्टर में फरवरी में ₹4,336 करोड़ के शेयर बेचे हैं, जबकि जनवरी में इस सेक्टर के शेयरों में से ₹5,400 करोड़ की निकासी की विदेशी निवेशकों ने की थी. कैपिटल गुड्स सेक्टर से भी एफआईआई ने मुंह फेर लिया है. फरवरी में इस सेक्टर के ₹3,200 करोड़ और जनवरी में ₹5,600 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
तेल-गैस, कंस्ट्रक्शन शेयरों की भी बिकवालीमनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी के पहले दो हफ्तों में एफआईआई ने अन्य महत्वपूर्ण सेक्टर्स से भी बड़ी मात्रा में पैसा निकाला. तेल और गैस सेक्टर से ₹2,400 करोड़, उपभोक्ता सेवाएं (Consumer Services) से ₹2,260 करोड़, निर्माण सामग्री (Construction Materials) से ₹2,024 करोड़, निर्माण (Construction) सेक्टर से ₹1,886 करोड़, ऊर्जा (Power) सेक्टर से ₹1,852 करोड़ और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (Consumer Durables) से ₹1,050 करोड़ की बिकवाली विदेशी निवेशकों ने की. इससे साफ है कि FIIs का भरोसा कुछ प्रमुख सेक्टर्स से कम हो रहा है, जिससे भारतीय बाजार में अस्थिरता बनी हुई है.
इन शेयरों में लगाया पैसालगातार बिकवाली के बावजूद, FIIs ने कुछ चुनिंदा सेक्टर्स में निवेश भी किया. फरवरी में उन्होंने टेलीकॉम सेक्टर में ₹2,337 करोड़, हेल्थकेयर में ₹1,534 करोड़ और आईटी सेक्टर में ₹693 करोड़ का निवेश किया. जनवरी में एफआईआई ने हेल्थकेयर में ₹4,300 करोड़ और आईटी में ₹6,400 करोड़ की बिकवाली की थी. यह संकेत देता है कि कुछ सेक्टर्स में एफआईआई को आगे की संभावनाएं नजर आ रही हैं.
वित्त मंत्री ने दिया आश्वासनएफआईआई द्वारा भारी बिकवाली के बावजूद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह मुनाफा वसूली (Profit Booking) का परिणाम है, न कि भारतीय बाजार पर भरोसे की कमी का संकेत. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार शानदार रिटर्न दे रही है, जिससे निवेशक अपने मुनाफे को भुना रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत निवेशकों के लिए अनुकूल गंतव्य बना हुआ है और सरकार ने कस्टम ड्यूटी को तर्कसंगत बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं.
क्या FIIs की वापसी होगी?18 फरवरी को एफआईर्आ ने लंबे समय बाद पहली बार शुद्ध खरीदारी की. भारती एयरटेल में बड़े ब्लॉक डील के बीच ₹4,786 करोड़ के शेयर खरीदे. शेयर बाजार के दिग्गज समीर अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर कहा कि एफआईआई की वापसी यह दर्शाती है कि वे केवल बिकवाली के मूड में नहीं हैं और समय-समय पर बाजार में वापस आ सकते हैं. मॉर्गन स्टेनली ने हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा कि भारत की हालिया कमजोरी आने वाले महीनों में सुधर सकती है, लेकिन यह सुधार विदेशी निवेश से प्रेरित नहीं होगा.
ब्रोकरेज की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक फंड्स की भारतीय इक्विटी में हिस्सेदारी बहु-वर्षीय निचले स्तर पर है, जबकि घरेलू निवेश मजबूत बना हुआ है. घरेलू निवेशकों द्वारा बढ़ती इक्विटी हिस्सेदारी से भारतीय बाजार को समर्थन मिल रहा है. मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि बाजार का रुख केवल विदेशी निवेश प्रवाह पर निर्भर नहीं करता, बल्कि आर्थिक वृद्धि और समग्र स्थिरता की उम्मीदों पर निर्भर करता है. ब्रोकरेज के अनुसार, बाजार की चाल तरलता (Liquidity) से निर्धारित होती है, न कि केवल विदेशी निवेश प्रवाह से.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 21, 2025, 11:46 ISThomebusinessFMCG, कैपिटल गुड्स और फाइनेंशियल शेयरों से FII ने निकाला पैसा, कहां लगाया?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News