पहले जमकर बेचा, अब खूब खरीद रहे शेयर, FII तो बहुत होशियार निकले

0
16
पहले जमकर बेचा, अब खूब खरीद रहे शेयर, FII तो बहुत होशियार निकले

Last Updated:March 26, 2025, 10:59 ISTएफआईआई ने भारतीय शेयर बाजार में वापसी की है, पिछले पांच कारोबारी सत्रों में 23,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. घटती वैल्यूएशन और मजबूत इकनॉमिक स्थिति ने निवेशकों को आकर्षित किया है.मंगलवार 25 मार्च को विदेशी निवेशकों ने ₹19,066.28 करोड़ के शेयर खरीदे.हाइलाइट्सएफआईआई ने भारतीय शेयर बाजार में 23,000 करोड़ के शेयर खरीदे.घटी वैल्यूएशन और मजबूत इकनॉमिक स्थिति ने निवेशकों को आकर्षित किया.एफआईआई की वापसी से रिटेल निवेशकों में आत्मविश्वास बढ़ा.नई दिल्‍ली. पिछले लंबे समय से भारतीया शेयर बाजार में बिकवाल बने रहने के बाद अब विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने वापसी की है. पिछले पांच कारोबारी सत्रों (25 मार्च तक) में ही एफआईआई ने 23,000 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर खरीदे हैं. चीन के बाजार को आकर्षक बताकर और भारतीय मार्केट का वैल्‍यूएशन महंगा होने की दुहाई देकर बाजार से निकलने वाले विदेशी निवेशक अब बाजार गिरते ही दोबारा खरीदारी करने लगे लगे हैं. पहली बार 18 मार्च को एफआईआई ने स्‍टॉक मार्केट में शुद्ध रूप से खरीदारी की. इसके बाद उन्होंने लगातार चार दिन तक शेयरों में पैसा लगाया.

कल यानी मंगलवार 25 मार्च को विदेशी निवेशकों ने ₹19,066.28 करोड़ के शेयर खरीदे और ₹13,694.71 करोड़ के शेयर बेचे. 18 मार्च को FIIs की वापसी के साथ ही बड़ी मात्रा में शॉर्ट कवरिंग भी देखी गई. डेटा से पता चला है कि फ्यूचर्स और ऑप्शंस सेगमेंट में 220 शेयरों में से 101 शेयरों में FIIs ने शॉर्ट कवरिंग की. जिससे बाजार में नया जोश देखने को मिली.

क्‍यों बने खरीदारविदेशी निवेशकों की बाजार में वापसी के पीछे घटी हुई वैल्यूएशन, रुपये का मजबूत होना और महंगाई दर में कमी का हाथ बताया जा रहा है. लेकिन, ज्‍यादातर बाजार जानकारों का मानना है कि भारतीय शेयरों की वैल्‍यूएशन घटते ही एफआईआई बाजार में उतरे हैं. इसके अलावा उन्‍हें भारत की मजबूत इकनॉमिक स्थिति भी आकर्षित कर रही है.

इस अब तक बेचे 1.49 करोड़ के शेयरपिछले पांच दिनों में भले ही विदेशी निवेशकों ने तगड़ी खरीदारी की है, लेकिन साल 2025 में अब तक एफआईआई भारतीय बाजार में शुद्ध बिकवाल ही बने हुए हैं. इस साल अब तक वे भारतीय बाजार से ₹1.49 लाख करोड़ की बिकवाली कर चुके हैं. एनालिस्ट्स का मानना है कि अब निवेशकों के सेंटीमेंट में बदलाव आ रहा है और आने वाले महीनों में भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की भागीदारी और बढ़ने की संभावना है.

क्‍यों कर रहे थे बिकवाली?कुछ हेज फंड शॉर्ट-टर्म रणनीतियों के तहत बाजार से बाहर निकल चुके हैं. वहीं, कुछ निवेशकों ने अपने पोर्टफोलियो को चीन और दूसरे उभरते बाजारों की ओर ट्रांसफर कर दिया था, जिससे भारतीय बाजार पर दबाव बना था. लेकिन अब, वैल्यूएशन में स्थिरता आने के बाद निवेशकों का सेंटीमेंट पॉजिटिव होता दिख रही है.

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, बे कैपिटल इनवेस्‍टमेंट एडवाइजर्स (Bay Capital Investment Advisors) के मैनेजिंग पार्टनर केयूर मजमुदार का कहना है कि पिछले साल कई विदेशी निवेशक भारत में ऊंचे वैल्यूएशन को लेकर चिंतित थे. लेकिन अब जब वैल्यूएशन अधिक आकर्षक हो गए हैं, तो निवेशकों का रुख भारतीय बाजारों की ओर लौट रहा है.’ जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ वीके विजयकुमार का मानना है कि FIIs की वापसी ने रिटेल निवेशकों में भी आत्मविश्वास बढ़ाया है. इससे छोटे और मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी बढ़ी है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 26, 2025, 10:59 ISThomebusinessपहले जमकर बेचा, अब खूब खरीद रहे शेयर, FII तो बहुत होशियार निकले

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here