आ गए वो जिनका महीनों से था बाजार को इंतजार, अभी दिखी झांकी, फिल्म पूरी बाकी

Must Read

Last Updated:March 21, 2025, 21:30 ISTभारतीय शेयर बाजार में 21 मार्च को एफआईआई ने 7,470 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि डीआईआई ने 3,202 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. निफ्टी और सेंसेक्स में तेजी रही. निफ्टी ने 4.27% और सेंसेक्स ने 4.2% की साप्ताहिक बढ़त…और पढ़ेंएफआईआई इस हफ्ते नेट सेलर बन गए हैं. हाइलाइट्स21 मार्च को एफआईआई ने 7,470 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.निफ्टी और सेंसेक्स में साप्ताहिक तेजी दर्ज की गई.घरेलू निवेशकों ने मुनाफावसूली की, जबकि विदेशी निवेशकों ने खरीदारी की.नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों (FII/FPI) की वापसी देखी गई है. 21 मार्च को एफआईआई ने 7,470 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जिससे बाजार में मजबूती का रुख बना रहा. दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) 3,202 करोड़ रुपये के शेयरों के नेट सेलर रहे. यह ट्रेंड बताता है कि विदेशी निवेशक एक बार फिर भारतीय इक्विटी में रुचि दिखा रहे हैं, जबकि घरेलू निवेशकों ने हालिया उछाल के बाद मुनाफावसूली की है.

बाजार में इस पूरे सप्ताह जबरदस्त तेजी देखने को मिली. निफ्टी ने 4.27% की साप्ताहिक बढ़त दर्ज की, जो फरवरी 2021 के बाद से सबसे अधिक है. उस समय, निफ्टी में एक हफ्ते में 9.46% की बढ़त देखी गई थी. सेंसेक्स ने भी 4.2% की साप्ताहिक छलांग लगाई, जो जुलाई 2022 के बाद का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा. इंडेक्स की यह रैली विदेशी निवेशकों की खरीदारी और मजबूत आर्थिक संकेतकों के चलते आई है.

21 मार्च के कारोबारी सत्र में निफ्टी ने 23,400 का स्तर तोड़ा और 23,350 पर बंद हुआ, जिसमें 160 अंकों की बढ़त रही. वहीं, सेंसेक्स 557 अंक चढ़कर 76,906 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक में भी जबरदस्त तेजी रही और यह 531 अंकों की बढ़त के साथ 50,594 पर पहुंच गया. मिडकैप इंडेक्स ने भी इस उछाल में भागीदारी की और 706 अंकों की बढ़त के साथ 51,851 पर बंद हुआ.

Religare Broking के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अजीत मिश्रा ने कहा कि निफ्टी अब अपने महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस लेवल 23,400 के करीब पहुंच गया है. अगर यह स्तर पार कर लिया जाता है, तो इंडेक्स 23,800-24,100 के दायरे में जा सकता है. दूसरी ओर, यदि बाजार में गिरावट आती है, तो 22,750-23,000 का स्तर मजबूत सपोर्ट का काम करेगा. उन्होंने कहा कि मौजूदा तेजी के कारण ट्रेडर्स को सतर्क रहना चाहिए और केवल उन्हीं स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए, जहां रिस्क-रिवार्ड रेशियो अनुकूल हो. एफआईआई और डीआईआई की ट्रेडिंग एक्टिविटी पर नजर डालें तो 21 मार्च को एफआईआई ने कुल 49,892 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 42,422 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं, डीआईआई ने 18,878 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 22,081 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की.

अगर पूरे साल की बात करें, तो अब तक एफआईआई कुल 1.57 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेच चुके हैं, जबकि डीआईआई ने 1.81 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. इससे साफ संकेत मिलता है कि घरेलू निवेशकों ने बाजार को मजबूती दी है, जबकि विदेशी निवेशकों ने बिकवाली की है. हालांकि, मार्च के हालिया रुझान में एफआईआई की तरफ से खरीदारी देखने को मिली है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आगे बाजार में स्थिरता बनी रह सकती है.

बाजार की मौजूदा तेजी को देखते हुए निवेशकों के लिए यह जरूरी है कि वे जल्दबाजी में कोई फैसला न लें. तकनीकी स्तरों पर बाजार मजबूत दिख रहा है, लेकिन चुनिंदा स्टॉक्स में ही नई पोजीशन बनाना समझदारी होगी. विश्लेषकों का मानना है कि अगले कुछ हफ्तों में बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है, लेकिन लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर्स को अपने पोर्टफोलियो को संतुलित रखना चाहिए और फंडामेंटली मजबूत कंपनियों पर फोकस करना चाहिए.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 21, 2025, 21:30 ISThomebusinessआ गए वो जिनका महीनों से था बाजार को इंतजार, अभी दिखी झांकी, फिल्म पूरी बाकी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -