बाजार में वापस आए विदेशी निवेशक, 8 दिन में डाल दिए 32000 करोड़

Must Read

Last Updated:April 27, 2025, 12:30 ISTडॉलर इंडेक्स और अमेरिकी आर्थिक विकास दर में गिरावट के कारण विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में रुचि दिखाई है. पिछले 8 दिनों में एफआईआई ने ₹32,465 करोड़ का निवेश किया है. भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था और नीति …और पढ़ेंएफपीआई की वापसी से बाजार में तेजी आई है. हाइलाइट्सएफआईआई ने 8 दिन में ₹32,465 करोड़ का निवेश किया.डॉलर इंडेक्स में गिरावट से एफआईआई का रुझान बढ़ा.अमेरिकी आर्थिक विकास दर में गिरावट का अनुमान.नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में लंबे समय से चल रही सुस्ती के बाद अब विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) दोबारा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. 2024 की दूसरी छमाही में शुरू हुए बड़े पैमाने पर निकासी के दौर के बाद अब हालात बदलते नजर आ रहे हैं. बीते आठ दिनों में एफआईआई ने भारतीय बाजारों में लगातार खरीदारी की है और अब तक ₹32,465 करोड़ का निवेश कर चुके हैं. खास बात यह है कि यह तेजी उस समय देखने को मिल रही है जब भारत-पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद तनाव भी बढ़ा हुआ है.

Geojit Investments Limited के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वीके विजयकुमार का मानना है कि एफआईआई के रुख में यह बदलाव दो बड़े कारणों से आया है. पहला, डॉलर इंडेक्स में गिरावट. जनवरी के मध्य में डॉलर इंडेक्स जहां 111 के स्तर पर था, अब वह घटकर 99 के आसपास आ गया है. इससे पहले डॉलर की मजबूती ने एफआईआई को अमेरिकी बाजार की ओर खींचा था.दूसरा, अमेरिका में आर्थिक विकास दर में गिरावट का अनुमान. इससे अमेरिकी कंपनियों के मुनाफे पर दबाव बढ़ सकता है, जबकि भारत की अर्थव्यवस्था 6% से ज्यादा की दर से बढ़ रही है और कंपनियों के नतीजे भी सुधर रहे हैं. इस मजबूती ने विदेशी निवेशकों का भरोसा दोबारा भारत की ओर मोड़ा है.

नए वित्त वर्ष में उम्मीदों का नया दौरBDO India में फाइनेंशियल सर्विसेज टैक्स के पार्टनर और लीडर मनोज पुरोहित के मुताबिक, नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत भले ही हल्की नेगेटिव नेट फ्लो के साथ हुई हो, लेकिन भारत और एफपीआई (FPI) दोनों के लिए माहौल काफी सकारात्मक बना हुआ है. भारत की आर्थिक मजबूती, नीति सुधार और उद्यमिता के अनुकूल माहौल ने देश को वैश्विक पूंजी के लिए एक आकर्षक केंद्र बना दिया है. अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए पारस्परिक टैरिफ अन्य एशियाई देशों की तुलना में काफी हल्के हैं, जिससे भारत को निर्यात के नए मौके मिल रहे हैं.

भविष्य में निवेश के अवसरपुरोहित के अनुसार, व्यापार विविधीकरण और रणनीतिक साझेदारियों के चलते भारत में निवेश के नए रास्ते खुल रहे हैं. हालांकि टैरिफ और बढ़ती महंगाई जैसी चुनौतियां हैं, लेकिन भारत की मजबूत आर्थिक बुनियाद विदेशी निवेशकों को दीर्घकालिक दृष्टि से आकर्षित करती रहेगी. इसके अलावा, भारतीय रिजर्व बैंक का कॉरपोरेट बॉन्ड और सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश की सीमा को बरकरार रखना यह दर्शाता है कि सरकार विदेशी पूंजी के लिए दरवाजे खुले रखने के पक्ष में है. इस समय जब वैश्विक माहौल अस्थिर है, भारत का मजबूत उपभोक्ता बाजार, कुशल कार्यबल और इंफ्रास्ट्रक्चर व डिजिटल ग्रोथ पर जोर विदेशी निवेशकों को लंबी अवधि के लिए भारत में निवेश के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 27, 2025, 12:30 ISThomebusinessबाजार में वापस आए विदेशी निवेशक, 8 दिन में डाल दिए 32000 करोड़

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -