इन 3 स्टॉक्स में आने वाली है जबरदस्त रैली? विदशी निवेशकों ने झोंक दिया इसमें बोरा भरकर पैसा

Must Read

Last Updated:April 27, 2025, 10:40 ISTअप्रैल 2025 में एफआईआईज ने ₹18,786 करोड़ की बिकवाली की, लेकिन धनलक्ष्मी बैंक, एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस और कारट्रेड टेक में उनकी हिस्सेदारी बढ़ी है. धनलक्ष्मी बैंक में 15.26%, एप्टस में 27.74%, और कारट्रेड ट…और पढ़ेंइन स्टॉक्स में विदेशी निवेशकों ने जमकर पैसा डाला है. हाइलाइट्सधनलक्ष्मी बैंक में एफआईआई हिस्सेदारी 15.26% तक बढ़ी.एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस में एफआईआई हिस्सेदारी 27.74% हुई.कारट्रेड टेक में एफआईआई हिस्सेदारी 60.96% तक पहुंची.नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशक (FIIs) लंबे समय से बिकवाली कर रहे हैं, लेकिन इस दौरान भी कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं जहां उन्होंने दमदार खरीदारी की है. अप्रैल 2025 के महीने में ही 21 अप्रैल तक एफआईआईज ने करीब ₹18,786 करोड़ की बिकवाली की है. हालांकि, आंकड़ों के पीछे की कहानी देखें तो कई कंपनियों में एफआईआईज़ की दिलचस्पी बढ़ती नजर आई है. खासकर कुछ चुनिंदा स्टॉक्स में विदेशी निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी 10% से भी ज्यादा बढ़ा ली है.

ऐसे माहौल में यह जानना बेहद दिलचस्प है कि जब बाजार में अनिश्चितता और वैश्विक दबाव बना हुआ है, तब किन कंपनियों में एफआईआईज़ ने भरोसा जताया है. आइए जानते हैं उन टॉप 3 कंपनियों के बारे में, जहां विदेशी निवेशकों ने चौथी तिमाही (Q4FY25) में जबरदस्त खरीदारी की.

धनलक्ष्मी बैंकधनलक्ष्मी बैंक, एक प्राइवेट सेक्टर बैंक, में एफआईआई की हिस्सेदारी Q4FY25 में जोरदार तरीके से बढ़ी है. इस दौरान एफआईआई होल्डिंग 8.31 प्रतिशत अंकों की बढ़त के साथ 15.26% तक पहुंच गई. बैंक ने Q3FY25 में 551% की जबरदस्त सालाना ग्रोथ के साथ शानदार मुनाफा कमाया है.

धनलक्ष्मी बैंक में टॉप एफआईआई इन्वेस्टर्स रहे

Ares Diversified: 3.74% हिस्सेदारी

Ayushmat Limited: 3.38% हिस्सेदारी

Coeus Global Opportunities Fund Limited: 3.10% हिस्सेदारी

एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया लिमिटेडयह कंपनी मिडल इनकम ग्रुप के लिए हाउसिंग फाइनेंस मुहैया कराती है, में एफआईआई होल्डिंग Q4FY25 में 5.88 प्रतिशत अंकों की बढ़त के साथ 27.74% हो गई. Q3FY25 में एप्टस की सेल्स ₹450 करोड़ और नेट प्रॉफिट ₹190 करोड़ तक पहुंच गया.

एप्टस में टॉप एफआईआई इन्वेस्टर्स रहे

Malabar India Fund Ltd.: 4.18% हिस्सेदारी

WF Asian Reconnaissance Fund: 4.06% हिस्सेदारी

Malabar Select Fund: 1.78% हिस्सेदारी

कारट्रेड टेक लिमिटेडकारट्रेड टेक, जो नई और पुरानी गाड़ियों की खरीद-फरोख्त के लिए एक मल्टी-चैनल प्लेटफॉर्म है, में एफआईआई की होल्डिंग Q4FY25 में 5.84 प्रतिशत अंकों की बढ़त के साथ 60.96% हो गई. कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले दो तिमाहियों में जबरदस्त रहा है. Q2FY25 में नेट प्रॉफिट में 101% की ग्रोथ और Q3FY25 में 94% की ग्रोथ दर्ज हुई.

कारट्रेड टेक में टॉप एफआईआई इन्वेस्टर्स रहे

Macritchie Investments Pte Ltd.: 9.13% हिस्सेदारी

The Prudential Assurance Company Ltd.: 2.91% हिस्सेदारी

Jupiter India Fund: 2.34% हिस्सेदारी

इसके अलावा इन दो कंपनियों में भी एफआईआई हिस्सेदारी बढ़ी

Sammaan Capital: एफआईआई होल्डिंग 5.16% बढ़कर 24.69% हुई

Restaurant Brand: एफआईआई होल्डिंग 5.06% बढ़कर 20.37% हुई

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 27, 2025, 10:40 ISThomebusinessइन 3 स्टॉक्स में आने वाली है जबरदस्त रैली? विदशियों ने झोंक दिया इसमें पैसा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -