मुनाफे की गारंटी! ट्रंप के आने से फायदे में रहेंगे इस सेक्टर के शेयर

Must Read

Last Updated:January 21, 2025, 12:29 ISTअमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद मार्केट एक्सपर्ट्स ने डिफेंसिव शेयरों में खरीदारी करने की राय दी है. फाइल फोटोStocks to Buy: अमेरिका में राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के पदभार संभालने के बाद दुनिया के शेयर बाजारों में हरियाली दिख रही है. हालांकि, उनकी पॉलिसीज को लेकर मार्केट अंदर से सहमा हुआ भी है. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा कार्यकाल अमेरिकी व्यापार नीतियों (Donald Trump Trade Policies)में महत्वपूर्ण बदलाव लाने और दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और उसके वैश्विक साथियों के बीच भू-राजनीतिक गतिशीलता को फिर से आकार देने की उम्मीद है. ऐसे में शेयर बाजार में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिल सकता है.

खासकर, भारत के संदर्भ में विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान भारत कई अन्य देशों की तुलना में मजबूत स्थिति में रहने की संभावना है, क्योंकि उनके पहले कार्यकाल के दौरान दोनों देशों के बीच सकारात्मक संबंध रहे थे. हालांकि, उनकी नीतियों का अप्रत्याशित नजरिया चुनौतीपूर्ण भी साबित हो सकता है.

इन शेयरों पर लगाएं दांव

मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, लक्ष्मी श्री इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अंशुल जैन ने सुझाव दिया कि पारंपरिक डिफेंस स्टॉक्स की बजाय, ट्रंप 2.0 को ध्यान में रखते हुए ड्रोन और एयरोस्पेस जैसे टेक-इनेबल्ड रक्षा स्टॉक्स खरीदने के बारे में सोचना चाहिए.

हेंसक्स सिक्योरिटीज के रिसर्च एवीपी महेश एम ओझा ने कहा कि छोटी अवधि निवेशकों को मंगलवार के सौदों के दौरान इन पांच डिफेंसिव स्टॉक्स को खरीदने पर विचार करना चाहिए. इनमें अपोलो माइक्रो सिस्टम्स, पारस डिफेंस, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और जेन टेक के शेयर शामिल हैं.

(डिस्क्लेमर: शेयरों को लेकर यहां दी गई जानकारी ब्रोकरेज और एक्सपर्ट्स की राय है. यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 21, 2025, 12:29 ISThomebusinessमुनाफे की गारंटी! ट्रंप के आने से फायदे में रहेंगे इस सेक्टर के शेयर

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -