Last Updated:February 24, 2025, 14:33 ISTS Naren Warning on Small-Midcap Funds: शेयर बाजार में जारी गिरावट सबसे ज्यादा मिड और स्मॉलकैप शेयरों की पिटाई से आई है. इन दोनों इंडेक्स को लेकर एस नरेन ने निवेशकों को चेतावनी दी थी.हाइलाइट्सएस नरेन की भविष्यवाणी सही साबित हुई.मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स 20% तक गिरे.निवेशकों को हाईब्रिड फंड्स में निवेश की सलाह दी थी.Share Market Prediction: शेयर बाजार में गिरावट का दौर थम नहीं रहा है. मार्केट मानों हर लेवल तोड़ता जा रहा है, और इस गिरावट के सबसे बड़े सूत्रधार मिड और स्मॉल कैप सेक्टर के शेयर हैं. ऐसे में मशहूर फंड मैनेजर एस नरेन की भविष्यवाणी सही साबित होती दिख रही है. दरअसल, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के CIO एस नरेन ने कहा था कि स्मॉल और मिडकैप में जो कुछ भी है लेकर निकल जाइए क्योंकि यहां भयानक गिरावट आने वाली है.
पिछले साल अक्टूबर से लेकर अब तक निफ्टी मिडकैप इंडेक्स करीब 20 फीसदी तक गिर गया है. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स भी बीस प्रतिशत तक टूटा है. पिछले साल से स्मॉल और मिडकैप शेयरों में वैल्युएशन से जुड़ी चिंताएं बार-बार उठ रही थीं. इस बात को लेकर ही एस नरेन ने निवेशकों को चेताया था.
एस नरेन ने क्या कहा था?
ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के CIO एस नरेन ने एक इवेंट के दौरान निवेशकों को स्मॉल और मिडकैप फंड्स में SIP जारी रखने से बचने की सलाह दी थी. उस समय उनका मानना था कि स्मॉल और मिडकैप में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है क्योंकि इस सेक्टर के शेयर उनके वैल्यूएशन काफी ऊंचे स्तर पर हैं.
शेयर मार्केट के टेक्निकल नियमों के अनुसार, अगर कोई इंडेक्स अपने 52 सप्ताह के रिकॉर्ड स्तर से 20% से अधिक गिर जाता है, तो उसे बियर मार्केट में माना जाता है, और मिड व स्मॉलकैप इंडेक्स 20 फीसदी की गिरावट से नीचे कारोबार कर रहे हैं.
हाईब्रिड फंड्स में दी निवेश की सलाह
एस नरेन ने कहा था, “इस समय स्मॉल और मिडकैप में जो कुछ भी है उसे लेकर निकल जाना चाहिए.” उन्होंने कहा था कि निवेशकों को अपनी एसेट एलोकेशन पर ध्यान देना चाहिए. इस दौरान उन्होंने निवेशकों को हाईब्रिड फंड्स में इन्वेस्ट करने को कहा था.
वहीं, एस नरेन ने यह भी कहा था कि 2023 के बाद से जिन लोगों ने मिड और स्मॉलकैप म्युचूअल फंड्स में एसआईपी शुरू की है उनके लिए हाई रिटर्न की संभावना वैसे भी बहुत कम है. क्योंकि आप ओवरवैल्यूड क्लास में पैसा डाल रहे हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 24, 2025, 14:33 ISThomebusiness100% सच हुई शेयर बाजार पर इस शख्स की बात, नुकसान होने से पहले चेताया
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News