Last Updated:February 18, 2025, 10:37 ISTStock Tips- मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के ऋण में 20% से अधिक CAGR की वृद्धि और FY27E तक रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) के 1.5% तक सुधार की उम्मीद जताई है.
इस बैंक शेयर में आज भी गिरावट आई है. हाइलाइट्सइक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर 43% गिरा.मोतीलाल ओसवाल ने शेयर खरीदने की सलाह दी.FY27 तक RoA 1.5% तक सुधार की उम्मीद.नई दिल्ली. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (SFB) के शेयर बीते एक साल में 43 फीसदी लुढक चुके हैं. आज भी यह शेयर 1.95 फीसदी की गिरावट के साथ 60.29 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बाजार खुलते ही यह एक बार अपने 52-वीक के सबसे निचले स्तर 59.65 रुपये पर चला गया. शेयर में आई इस गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने निवेशकों को इस शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि बैंक की तेज ग्रोथ गति और लाभप्रदता में सुधार से स्टॉक को मध्यम अवधि में मजबूती मिल सकती है.
मध्यम अवधि में रिकवरी की उम्मीदमोतीलाल ओसवाल का मानना है कि इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक की माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन एक्सपोजर को घटाने की लगातार कोशिश और वाहन वित्त क्षेत्र में रिकवरी से स्लिपेज रेट में कमी आएगी. ब्रोकरेज ने अनुमान लगाया है कि FY27 तक बैंक की क्रेडिट लागत 1.6% होगी, जिससे व्यवसाय में चक्रीय उतार-चढ़ाव (साइकलिकल रिस्क) कम होगा.
₹77 तक जा सकता है भाव मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के ऋण में 20% से अधिक CAGR की वृद्धि और FY27E तक रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) के 1.5% तक सुधार की उम्मीद जताई है. इसी को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग बनाए रखी है और स्टॉक का संशोधित टार्गेट प्राइस ₹77 तय किया है.
ग्रोथ आउटलुक और चुनौतियांब्रोकरेज के अनुसार, इक्विटास का विकास परिदृश्य स्थिर है, लेकिन माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन पोर्टफोलियो में गिरावट की संभावना है. वहीं, एसेट क्वालिटी पर दबाव और क्रेडिट लागत में बढ़ोतरी से नेट इंटरेस्ट मार्जिन प्रभावित हो सकता है. हालांकि, ब्याज दर चक्र में बदलाव से बैंक को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. पिछले एक साल में बैंक की मार्जिन 100 बेसिस प्वाइंट (bps) घटी है, जिसका कारण बढ़ती फंडिंग लागत और उच्च ब्याज दर वाले MFI ऋणों से सुरक्षित उत्पादों की ओर बदलाव रहा है.
बैंक की स्थिर होती फंडिंग लागत, 86-87% का क्रेडिट-डिपॉजिट (CD) अनुपात, और ब्याज दरों में बदलाव के साथ SA (सेविंग अकाउंट) दरों को नियंत्रित करने की क्षमता से मार्जिन में स्थिरता बनी रहने की संभावना है. बैंक के 80% ऋण फिक्स्ड-रेट के हैं, जो अनुकूल ब्याज दर के माहौल में बैंक के मार्जिन को सपोर्ट कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 18, 2025, 10:37 ISThomebusinessसालभर में 43% टूटा यह शेयर, 100 से नीचे आया भाव, ब्रोकरेज की राय-खरीद लो
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News