NTPC ग्रीन से बेहतर है 2009 में बनी इस कंपनी का GMP, जानिए कब से लगा पाएंगे पैसा

Must Read

हाइलाइट्सएनटीपीसी ग्रीन से बेहतर GMP वाला Enviro Infra IPO 22 नवंबर को खुलेगा.कंपनी वेस्ट-वॉटर ट्रीटमेंट और वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स में माहिर है.आईपीओ का प्राइस बैंड ₹140-148 प्रति शेयर तय किया गया है.नई दिल्ली. आईपीओ, निवेशकों के लिए हमेशा से चर्चा और उत्साह का विषय रहा है. इसमें कंपनियां पहली बार अपने शेयर जनता को बेचती हैं, जिससे निवेशकों को मुनाफे का मौका मिलता है और कंपनियों को अपने विकास के लिए पूंजी जुटाने का अवसर. इस बार एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ (NTPC Green Energy IPO) चर्चा में है. निवेशकों को इस सरकारी कंपनी के आईपीओ से बड़ी उम्मीदें थी, मगर ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की कमजोरी ने उत्साह पर पानी डालने का काम किया है. यह बात अलग है कि रिटेल निवेशकों का पूरा कोटा पहले ही दिन भरा जा चुका है. यदि आप भी एनटीपीसी का जीएमपी देखकर शांत बैठ गए हैं तो दो दिन का इंतजार कर लीजिए. 22 नवम्बर को एक और आईपीओ खुलने जा रहा है, जिसका जीएमपी बेहतर है.

हम जिस नए आईपीओ की बात कर रहे हैं, वह एन्वायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का है. यह कंपनी वेस्ट-वॉटर ट्रीटमेंट और वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स में अपनी विशेषज्ञता के लिए जानी जाती है. एनटीपीसी ग्रीन का GMP आज (20 नवम्बर को) मात्र 1 रुपया है. यदि इसी भाव के हिसाब से खुला तो निवेशकों को अच्छा लिस्टिंग गेन नहीं मिलने वाला. इसके उलट Enviro Infra IPO का GMP 15 रुपये है. इस आईपीओ से जुड़ी अन्य जरूरी बातों के बारे में जान लेना भी अच्छा रहेगा.

एन्वायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ की डिटेल्सएन्वायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का आईपीओ 22 नवंबर से 26 नवंबर तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 140-148 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशकों को कम से कम 101 शेयरों का एक लॉट खरीदना होगा. आईपीओ में जुटाई जाने वाली कुल राशि 650.43 करोड़ रुपये है, जिसमें से 572.46 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और बाकी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे. इस आईपीओ का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII), और 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है.

इस आईपीओ से जुटाई गई धनराशि का उपयोग कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, अपनी सब्सिडियरी मथुरा इंफ्रा इंजीनियर्स में निवेश करने, कर्ज चुकाने और अधिग्रहण जैसे कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. इसके अलावा, मथुरा में 60 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) बनाने के लिए भी इस राशि का इस्तेमाल किया जाएगा. यह प्रोजेक्ट हाइब्रिड एन्यूटी पीपीपी मॉडल पर आधारित है.

एन्वायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का इतिहासएन्वायरो इंफ्रा इंजीनियर्स की स्थापना 2009 में हुई थी. यह कंपनी मुख्य रूप से सरकारी एजेंसियों और निजी कंपनियों के लिए वेस्ट-वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट्स (WWTPs) और वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स (WSSPs) बनाती है. WWTPs के तहत कंपनी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स, सीवरेज स्कीम्स और कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट्स पर काम करती है. वहीं, WSSPs के तहत यह वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स, पंपिंग स्टेशन्स और पानी की सप्लाई के लिए पाइपलाइन नेटवर्क का निर्माण करती है.

कंपनी अब तक कई राज्यों में 28 से अधिक WWTPs और WSSPs प्रोजेक्ट्स पूरा कर चुकी है. इसकी सेवाओं का उपयोग सरकारी एजेंसियां करती हैं, जिससे कंपनी का व्यवसाय टिकाऊ और भरोसेमंद माना जाता है.

ग्रे मार्केट में कैसी है स्थिति?आईपीओ वाच के मुताबिक, एन्वायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का GMP इस समय 15 रुपये प्रति शेयर है. यह इसके इश्यू प्राइस से लगभग 11 प्रतिशत है. इस हिसाब से भी यदि लिस्टिंग होती है तो इसका रिटर्न एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ की तुलना में बेहतर ही होगा. हालांकि, बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि निवेश का निर्णय केवल ग्रे मार्केट के आधार पर नहीं लेना चाहिए. कंपनी के फंडामेंटल्स और उसकी वित्तीय स्थिति पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है.
Tags: Investment tips, IPO, Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : November 20, 2024, 15:57 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -