शेयर है या कुबेर का खजाना! 200 रुपये लगाने वाला भी 4 महीने में बन गया करोड़पति

Must Read

हाइलाइट्स

एल्सिड इनवेस्‍टमेंट का शेयर जून में 3.53 रुपये के भाव था. कंपनी के प्रमोटर्स ने इसे दोबारा लिस्‍ट कराया है. इससे वैल्‍यूएशन बढ़ा और स्‍टॉक की कीमत 2.36 लाख हो गई.

नई दिल्‍ली. शेयर बाजार में कई बार ऐसे-ऐसे स्‍टॉक आ जाते हैं जो अपने निवेशकों के लिए कुबेर का खजाना साबित होते हैं. ऐसा एक शेयर एनबीएफसी कंपनी एल्सिड इनवेस्‍टमेंट (Elcid Investments) का भी साबित हुआ है. इस छोटी सी कंपनी ने सिर्फ 4 महीने में ही ऐसा कमाल किया है कि महज 200 रुपये का निवेश करने वाला भी आज करोड़पति बन गया है. मजे की बात ये है कि अब इस स्‍टॉक का मूल्‍य देश में सबसे ज्‍यादा हो चुका है. यहां तक कि MRF के शेयरों की कीमत इसके मुकाबले महज आधी रह गई है.

दरअसल, 21 जून को इस कंपनी के शेयर का प्राइस सिर्फ 3.53 रुपये था. लेकिन, बीएसई पर पिछली ट्रेडिंग यानी 29 अक्‍टूबर को यह 2.36 लाख रुपये पर बंद हुआ. इस तरह देखा जाए तो महज 4 महीने के अंतराल में इस स्‍टॉक ने करीब 66,926 गुना की छलांग लगाई है. अब यह स्‍टॉक MRF से भी ज्‍यादा महंगा हो गया है, जो पिछले कारोबारी सत्र में 1.23 लाख रुपये के भाव पर बंद हुआ है.

क्‍यों आई इतनी तेजी
Elcid Investments के शेयरों में इतनी तेजी आने के पीछे 2 वजहें बताई जा रही हैं. पहली तो इसके प्रमोटर्स ने 29 अक्‍टूबर को कंपनी को दोबारा बीएसई पर लिस्‍ट कराया, जिससे मार्केट कैप बढ़कर 4,725 करोड़ रुपये पहुंच गया. यह लिस्टिंग स्‍पेशल कॉल ऑक्‍शन के जरिये की गई है. प्रमोटर्स ने इसे 1,61,023 प्रति शेयर के भाव पर डिलिस्‍ट कराया और फिर दोबारा लिस्टिंग कराई. दूसरा कारण ये रहा कि कंपनी के पास एशियन पेंट लिमिटेड (Asian Paints Ltd) में 2.95 फीसदी की हिस्‍सेदारी है, जिसकी कीमत 8,500 करोड़ रुपये बताई जाती है. इन दो कारणों से कंपनी का रीलिस्टिंग पर वैल्‍यूएशन काफी ज्‍यादा रहा, जिससे शेयरों में जबरदस्‍त उछाल दिखा.

क्‍या करती है कंपनी
Elcid Investments का मुख्‍य काम लोगों के पैसों को निवेश करना है. यह कंपनी मूल रूप से शेयर, डिबेंचर और म्‍यूचुअल फंड में पैसे लगाती है. यह काम कंपनी की दो सब्सिडियरीज मूराहार इनवेस्‍टमेंट एंड ट्रेडिंग व सुप्‍तासवर इनवेस्‍टमेंट एंड ट्रेडिंग के जरिये किया जाता है. एक समय कंपनी का सबसे ज्‍यादा मूल्‍य 4.58 लाख रुपये तक पहुंच गया था.

200 रुपये बन गए करोड़
अगर किसी ने इस कंपनी में 200 रुपये का भी निवेश किया होता तो आज उसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये पहुंच जाती. दरअसल, 3.53 रुपये प्रति शेयर के भाव से 200 रुपये में कंपनी के 79 शेयर खरीद सकते थे. आज कंपनी का शेयर 2.36 लाख रुपये के भाव पर आ चुका है. इस लिहाज से 79 शेयरों की कीमत 1,86,44,000 रुपये हो जाएगी.

Tags: Business news, Multibagger stock, Share market

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -