गिरती हुई मार्केट में बिना डरे कहां लगाएं पैसा? राधिका मैम से जानो

Must Read

Last Updated:January 30, 2025, 15:42 ISTHow to Make Money from Share market: एडलवाइस म्यूचुअल फंड की सीईओ राधिका गुप्ता अपनी निवेश रणनीति के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने अनुभव निवेशकों के साथ शेयर किए हैं.हाइलाइट्सराधिका गुप्ता ने कहा निवेशकों को गिरावट से घबराने की जरूरत नहीं है.राधिका गुप्ता ने लोगों को मल्टीकैप एप्रोच अपनाने की सलाह दी.बाजार में गिरावट हमेशा निवेश का मौका होता है.Share Market Knowledge: शेयर बाजार में पिछले कुछ महीनों से जारी गिरावट के कारण निवेशक घबराए हुए हैं. ज्यादातर लोग नया निवेश करने से डर रहे हैं तो कुछ ने अपनी एसआईपी तक रोक दी है. लेकिन, एक्सपर्ट्स बाजार में होने वाली हर गिरावट को एक मौका बताते हैं. कुछ ऐसी ही सलाह एडलवाइस म्यूचुअल फंड की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राधिका गुप्ता ने निवेशकों को दी है. उन्होंने कहा कि निवेशक घबराएं नहीं, क्योंकि 2025 में मार्केट से मध्यम रिटर्न मिलने की उम्मीदें हैं. इसके अलावा, राधिका गुप्ता ने निवेशकों को खास सेक्टर पर फोकस करने को कहा है, और लंबी अवधि के निवेश के लिए लोगों को प्रेरित किया है.

गिरावट से ना डरें निवेशक

मनीकंट्रोल के साथ खास इंटरव्यू में राधिका गुप्ता ने एडलवाइस कंजम्पशन फंड की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी और केंद्रीय बजट 2025 से उनकी अपेक्षाओं को लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस साल शेयर बाजार से मध्यम रिटर्न मिलने की उम्मीद है. बाजार में होने वाली गिरावट को लेकर राधिका गुप्ता ने कहा कि निवेशक इससे घबराएं नहीं. मार्केट में गिरावट इन्वेस्टिंग के लिए एक मौका है.

‘मल्टीकैप एप्रोच के साथ चलें’

राधिका गुप्ता की मानें तो मिडकैप इंडेक्स, लार्जकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों की तुलना में अधिक महंगा है. हालांकि, मार्केट में करेक्शन हर सेक्टर और इंडेक्स में देखने को मिला है इसलिए मल्टीकैप एप्रोच के साथ चलना सही होगा.

दूसरी बात यह है कि बाजार में सेक्टोरल रोटेशन होता रहता है. पिछले साल, बहुत सारे फंड या अन्य उत्पाद मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस और इंफ्रा सेक्टर पर फोकस किए हुए थे. अब आने वाले दिनों में ध्यान टेक्नोलॉजी और उपभोग जैसे सेक्टर पर केंद्रित हो जाएगा.

अब बाजार का ध्यान पूरी तरह से बजट पर है और वह यह देखना चाहेगा कि सरकार पूंजीगत व्यय के मामले में क्या करती है क्योंकि अभी, हमने इस वित्तीय वर्ष के लिए बजटीय पूंजीगत व्यय राशि भी खर्च नहीं की है.

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार को दी गई जानकारी एक्सपर्ट की निजी राय है. यह किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमें बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श के बाद ही निवेश करें.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 30, 2025, 15:42 ISThomebusinessगिरती हुई मार्केट में बिना डरे कहां लगाएं पैसा? राधिका मैम से जानो

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -