ऑपरेशन सिंदूर के क्‍यों भागे डिफेंस शेयर, क्‍या जारी रहेगी यह तेजी?

Must Read

Last Updated:May 21, 2025, 10:26 ISTStock Market : भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस और ड्रोन निर्माण कंपनियों के शेयरों में 8% से 50% तक की बढ़त हुई है. आत्मनिर्भर भारत अभियान और मजबूत ऑर्डर बुक ने निवेशकों का हौसला बढ़ाया है.ड्रोन बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में 7 मई के बाद से ही जोरदार तेजी आई है. हाइलाइट्सऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस कंपनियों के शेयरों में उछालआत्मनिर्भर भारत अभियान ने निवेशकों का हौसला बढ़ायाडिफेंस शेयरों में तेजी नई सैन्य नीति और तकनीकी सशक्तिकरण को दर्शाती हैनई दिल्ली. पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से रक्षा और ड्रोन निर्माण कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. इस विशेष सैन्य कार्रवाई ने निवेशकों का ध्यान डिफेंस सेक्‍टर की कंपनियों की ओर आकर्षित किया है.  इन कंपनियों को भविष्य में बड़े सरकारी ऑर्डर मिलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. 7 मई से अब तक आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी, पारस डिफेंस, जेन टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज जैसे डिफेंस स्‍टॉक्‍स में 8% से लेकर 50% तक की बढ़त दर्ज की गई है.

विशेषज्ञ मानते हैं कि आत्मनिर्भर भारत अभियान और रक्षा उत्पादन में बढ़ती घरेलू भागीदारी के चलते रक्षा क्षेत्र की कंपनियों के लिए भविष्य उज्ज्वल है. यह रुझान न केवल निवेशकों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है, बल्कि भारत की रणनीतिक सुरक्षा को भी नई मजबूती प्रदान करेगा.

मजबूत ऑर्डर बुक बढा रही इन्‍वेस्‍टर का हौसला

DSP म्यूचुअल फंड के इक्विटी प्रमुख विनीते सांब्रे ने CNBC-TV18 से बातचीत में कहा कि इस रैली का मुख्य कारण मजबूत ऑर्डर बुक की संभावनाएं और नए रक्षा ऑर्डर की घोषणाएं हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि फिलहाल वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते कंपनियां सतर्क रुख अपना रही हैं और रक्षा क्षेत्र में परियोजनाओं के पूर्ण होने में लंबा समय लगता है.

भारत का रक्षा तंत्र अब अधिक परिपक्व और आत्मनिर्भर हो गया है. हाल के वर्षों में स्वदेशी तकनीकों का सफलतापूर्वक एकीकरण किया गया है, जिसमें ड्रोन युद्ध, लेयर्ड एयर डिफेंस और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर जैसे अत्याधुनिक क्षेत्र शामिल हैं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की त्वरित प्रतिक्रिया और तकनीकी उत्कृष्टता को व्यापक प्रशंसा मिली है.

क्‍या आगे भी जारी रहेगी तेजी

इन्फोमेरिक्स वैल्यूएशन एंड रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री मनोरंजन शर्मा का कहना है कि भारत की प्रमुख रक्षा कंपनियों का प्रदर्शन भविष्य में बेहतर रहने की संभावना है, लेकिन शेयरों में आगे कितनी तेजी आएगी, यह कई अन्य आर्थिक और नीतिगत कारकों पर निर्भर करेगा. डिफेंस शेयरों में तेजी नई सैन्य नीति और तकनीकी सशक्तिकरण को दर्शाती है, जिसमें ड्रोन वॉरफेयर और हाई-टेक डिफेंस सिस्टम को प्राथमिकता दी जा रही है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessऑपरेशन सिंदूर के क्‍यों भागे डिफेंस शेयर, क्‍या जारी रहेगी यह तेजी?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -